ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस का कुनबा बढ़ा, अंबानी परिवार ने 644 करोड़ में खरीदी इंग्लैंड की ये टीम - MUMBAI INDIANS NEW TEAM

अंबानी परिवार ने मुंबई इंडियंस फैमिली को बढ़ाते हुए अपनी छठी टीम को 644 करोड़ रुपये में खरीदा है. पढ़ें पूरी खबर.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 11, 2025, 11:10 AM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस दुनिया भर में T20 लीग में अपनी भागीदारी के लिए जानी जाती है और SA20, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और ILT20 जैसी लीग में इसकी टीमें हैं. उन्होंने अपनी 5-फ्रैंचाइज की टीम में एक और टीम को शामिल किया है. MI ने अब द हंड्रेड के जरिए अपनी जगह बनाई है, जहां उन्होंने लंदन बेस्ड फ्रैंचाइज ओवल इनविंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी हासिल की है.

अंबानी परिवार ने 644 करोड़ में खरीदी हिस्सेदारी
MI के मालिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी सहायक कंपनी RISE वर्ल्डवाइड के जरिए सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (SCC) के साथ साझेदारी की है. सरे ने इनविंसिबल्स की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखी है, जबकि MI के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. लंदन स्थित फ्रैंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी के लिए RIL को 644 करोड़ रुपये की कीमत चुकानी होगी. ओवल इनविंसिबल्स इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा बेची जाने वाली पहली टीम थी. वर्तमान में फ्रैंचाइजी का मूल्य 1320 करोड़ भारतीय रुपये है.

इसकी महिला टीम 2021 और 2022 में द हंड्रेड की विजेता रही, जिसने फाइनल में सदर्न ब्रेव को हराया. जबकि पुरुष टीम 2023 और 2024 में खिताबी मुकाबले में क्रमशः मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और सदर्न ब्रेव को हराकर चैंपियन बनी.

इन 6 लीग में है मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी टीमें

  1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
  2. महिला प्रीमियर लीग (WPL)
  3. एसए20 लीग (SA20)
  4. इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20)
  5. मेजर लीग क्रिकेट (MLC)
  6. द हंड्रेड (The Hundred)

नीता अंबानी ने ओवल इनविंसिबल्स का किया स्वागत
MI की मालिक, नीता अंबानी ने ओवल इनविंसिबल्स का अपने परिवार में स्वागत किया. उन्होंने एक आधिकारिक रिलीज में कहा, 'क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक जुनून है जो लोगों को भौगोलिक और संस्कृतियों से जोड़ता है. हमारे मुंबई इंडियंस फैमिली में ओवल इनविंसिबल्स का स्वागत करना एक गर्व और विशेष क्षण है. इस साझेदारी के साथ, हमारी वैश्विक क्रिकेट यात्रा के एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए हम भारत, न्यूयॉर्क, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और अब इंग्लैंड में अपने एमआई फैंन बेस का विस्तार करते हैं'.

MI इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 5 मौकों पर खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है. उन्हें 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन का ताज पहनाया गया. एमआई ने कुछ मौकों पर चैंपियंस लीग भी जीती है. हाल ही में, एमआई केप टाउन ने SA20 2025 में खिताब जीता है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस दुनिया भर में T20 लीग में अपनी भागीदारी के लिए जानी जाती है और SA20, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और ILT20 जैसी लीग में इसकी टीमें हैं. उन्होंने अपनी 5-फ्रैंचाइज की टीम में एक और टीम को शामिल किया है. MI ने अब द हंड्रेड के जरिए अपनी जगह बनाई है, जहां उन्होंने लंदन बेस्ड फ्रैंचाइज ओवल इनविंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी हासिल की है.

अंबानी परिवार ने 644 करोड़ में खरीदी हिस्सेदारी
MI के मालिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी सहायक कंपनी RISE वर्ल्डवाइड के जरिए सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (SCC) के साथ साझेदारी की है. सरे ने इनविंसिबल्स की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखी है, जबकि MI के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. लंदन स्थित फ्रैंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी के लिए RIL को 644 करोड़ रुपये की कीमत चुकानी होगी. ओवल इनविंसिबल्स इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा बेची जाने वाली पहली टीम थी. वर्तमान में फ्रैंचाइजी का मूल्य 1320 करोड़ भारतीय रुपये है.

इसकी महिला टीम 2021 और 2022 में द हंड्रेड की विजेता रही, जिसने फाइनल में सदर्न ब्रेव को हराया. जबकि पुरुष टीम 2023 और 2024 में खिताबी मुकाबले में क्रमशः मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और सदर्न ब्रेव को हराकर चैंपियन बनी.

इन 6 लीग में है मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी टीमें

  1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
  2. महिला प्रीमियर लीग (WPL)
  3. एसए20 लीग (SA20)
  4. इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20)
  5. मेजर लीग क्रिकेट (MLC)
  6. द हंड्रेड (The Hundred)

नीता अंबानी ने ओवल इनविंसिबल्स का किया स्वागत
MI की मालिक, नीता अंबानी ने ओवल इनविंसिबल्स का अपने परिवार में स्वागत किया. उन्होंने एक आधिकारिक रिलीज में कहा, 'क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक जुनून है जो लोगों को भौगोलिक और संस्कृतियों से जोड़ता है. हमारे मुंबई इंडियंस फैमिली में ओवल इनविंसिबल्स का स्वागत करना एक गर्व और विशेष क्षण है. इस साझेदारी के साथ, हमारी वैश्विक क्रिकेट यात्रा के एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए हम भारत, न्यूयॉर्क, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और अब इंग्लैंड में अपने एमआई फैंन बेस का विस्तार करते हैं'.

MI इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 5 मौकों पर खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है. उन्हें 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन का ताज पहनाया गया. एमआई ने कुछ मौकों पर चैंपियंस लीग भी जीती है. हाल ही में, एमआई केप टाउन ने SA20 2025 में खिताब जीता है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.