ETV Bharat / bharat

'आयकर अधिकारियों का आना तरक्की की निशानी': रेड के बाद कांग्रेस विधायक का तंज - CONGRESS MLA HOUSE IT RAIDS

पंजाब में कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी. राणा गुरजीत ने इस छापेमारी की पुष्टि की.

Income Tax Department raids
सांकेतिक तस्वीर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 4:38 PM IST

कपूरथला: "करोड़ों का कारोबार होगा तो छापेमारी होगी, आयकर अधिकारियों का आना तरक्की की निशानी है." यह कहना है पंजाब के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह का. दरअसल सोमवार को आयकर विभाग ने उनके यहां छापेमारी की थी. मंगलवार को खुद राणा गुरजीत ने इस छापेमारी की पुष्टि की है. राणा गुरजीत के मुताबिक छापेमारी के दौरान उन्होंने आयकर अधिकारियों का पूरा साथ दिया.

कहां हुई छापेमारीः राणा गुरजीत ने मीडिया से कहा कि आयकर अधिकारी सुबह उनके घर आए. परिवार के हर सदस्य के मोबाइल फोन ले गए. आयकर ने उनके 35 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने जो भी दस्तावेज मांगे, उन्हें दे दिए गए. हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला. 15 से 16 लाख रुपये की नकदी मिली, जिसमें से करीब 8 लाख 50 हजार रुपये आयकर टीम ने वापस कर दिए. उन्होंने कहा कि उनके घर में ज्यादा जेवर नहीं थे.

राणा गुरजीत ने कहा, "आयकर अधिकारियों का आना तरक्की की निशानी है. अगर 5-6 हजार करोड़ का सालाना टर्नओवर है तो आयकर अधिकारी जरूर आएंगे. इससे पहले साल 2017-18 में मेरे दफ्तरों पर छापे पड़े थे. हमारा काम चल रहा है, हम मेहनत करते हैं. मैं दूसरों को भी बताना चाहता हूं कि अगर आयकर अधिकारी आते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. भविष्य में मेरे यहां और भी छापे पड़ेंगे."

छापेमारी के दौरान सो गये विधायकः राणा गुरजीत ने कहा छापेमारी करने वाले अधिकारी बदतमीजी या दुर्व्यवहार नहीं की. उन्होंने इंकम टैक्स के अधिकारियों से कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है तो मैं सो जाऊं. उन्होंने 2 सुरक्षा अधिकारियों को उनके बगल में बैठा दिया और उन्होंने 3 घंटे सोकर अपनी नींद पूरी की. विधायक ने कहा कि सवाल पूछना आयकर विभाग के अधिकारियों का अधिकार है. वो सारे सवालों का जवाब देंगे.

छापेमारी से मशहूर हो गयाः राणा गुरजीत ने कहा कि उनके ठिकानों पर छापेमारी में कहीं कुछ नहीं मिला. हमें कई किलो जेवर या करोड़ों रुपए नहीं मिले. मैंने हमेशा ईमानदारी से व्यापार और राजनीति की है और मैंने कभी कोई गंदा काम नहीं किया. मैं इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित नहीं कहूंगा. ऐसा कहकर मैं किसी की सहानुभूति नहीं पाना चाहता. उन्होंने कहा छापेमारी से वह और मशहूर हो गये हैं. अब और तरक्की मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड में बड़ी रिकवरी, ढाई करोड़ कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

इसे भी पढ़ेंः IT raid in Bengaluru: बेंगलुरु में IT का छापा, एक बिल्डर के फ्लैट में मिले 40 करोड़ कैश

कपूरथला: "करोड़ों का कारोबार होगा तो छापेमारी होगी, आयकर अधिकारियों का आना तरक्की की निशानी है." यह कहना है पंजाब के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह का. दरअसल सोमवार को आयकर विभाग ने उनके यहां छापेमारी की थी. मंगलवार को खुद राणा गुरजीत ने इस छापेमारी की पुष्टि की है. राणा गुरजीत के मुताबिक छापेमारी के दौरान उन्होंने आयकर अधिकारियों का पूरा साथ दिया.

कहां हुई छापेमारीः राणा गुरजीत ने मीडिया से कहा कि आयकर अधिकारी सुबह उनके घर आए. परिवार के हर सदस्य के मोबाइल फोन ले गए. आयकर ने उनके 35 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने जो भी दस्तावेज मांगे, उन्हें दे दिए गए. हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला. 15 से 16 लाख रुपये की नकदी मिली, जिसमें से करीब 8 लाख 50 हजार रुपये आयकर टीम ने वापस कर दिए. उन्होंने कहा कि उनके घर में ज्यादा जेवर नहीं थे.

राणा गुरजीत ने कहा, "आयकर अधिकारियों का आना तरक्की की निशानी है. अगर 5-6 हजार करोड़ का सालाना टर्नओवर है तो आयकर अधिकारी जरूर आएंगे. इससे पहले साल 2017-18 में मेरे दफ्तरों पर छापे पड़े थे. हमारा काम चल रहा है, हम मेहनत करते हैं. मैं दूसरों को भी बताना चाहता हूं कि अगर आयकर अधिकारी आते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. भविष्य में मेरे यहां और भी छापे पड़ेंगे."

छापेमारी के दौरान सो गये विधायकः राणा गुरजीत ने कहा छापेमारी करने वाले अधिकारी बदतमीजी या दुर्व्यवहार नहीं की. उन्होंने इंकम टैक्स के अधिकारियों से कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है तो मैं सो जाऊं. उन्होंने 2 सुरक्षा अधिकारियों को उनके बगल में बैठा दिया और उन्होंने 3 घंटे सोकर अपनी नींद पूरी की. विधायक ने कहा कि सवाल पूछना आयकर विभाग के अधिकारियों का अधिकार है. वो सारे सवालों का जवाब देंगे.

छापेमारी से मशहूर हो गयाः राणा गुरजीत ने कहा कि उनके ठिकानों पर छापेमारी में कहीं कुछ नहीं मिला. हमें कई किलो जेवर या करोड़ों रुपए नहीं मिले. मैंने हमेशा ईमानदारी से व्यापार और राजनीति की है और मैंने कभी कोई गंदा काम नहीं किया. मैं इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित नहीं कहूंगा. ऐसा कहकर मैं किसी की सहानुभूति नहीं पाना चाहता. उन्होंने कहा छापेमारी से वह और मशहूर हो गये हैं. अब और तरक्की मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड में बड़ी रिकवरी, ढाई करोड़ कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

इसे भी पढ़ेंः IT raid in Bengaluru: बेंगलुरु में IT का छापा, एक बिल्डर के फ्लैट में मिले 40 करोड़ कैश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.