ETV Bharat / technology

Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e की बुकिंग शुरू, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ - MAHINDRA EV SUV BOOKING OPEN

Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e की बुकिंग शुरू हो गई है. ये दोनों माहिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है.

Mahindra BE6 and Mahindra XEV 9e are now available
Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e की बुकिंग शुरू (फोटो - Mahindra Electric SUV)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 14, 2025, 3:35 PM IST

हैदराबाद: माहिंद्रा भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी ICE सेगमेंट के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी बहुत सारी एसयूवी लॉन्च करती है. आज से माहिंद्रा ने अपनी दो नई एसयूवी कार की बुकिंग शुरू की है. इन दोनों कार के नाम Mahindra BE6 और XEV 9e है. आइए हम आपको इन दोनों कार के तमाम फीचर्स के साथ कीमत के बारे में भी बताते हैं.

दो नई इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग शुरू

माहिंद्रा ने कुछ वक्त पहले अपनी एक नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया था, जिनके नाम Mahindra BE6 और XEV 9e हैं. कंपनी ने इन दोनों कारों की बुकिंग आज से शुरू की है. ग्राहक इन दोनों कारों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम से भी करा सकते हैं. माहिंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे से होने वाली है. हालांकि, इन कारों की डिलीवरी बाद में की जाएगी, जिसके लिए कंपनी ने अलग-अलग टाइमलाइन सेट की है. यह कुछ इस प्रकार हैं.

  • Pack One और Pack One Above की डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी.
  • Pack Two और Pack Three Select की डिलीवरी जून और जुलाई 2025 से शुरू होगी.
  • Pack Three की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी. इस कैटेगिरी में इन दोनों कार के टॉप मॉडल्स शामिल होंगे.

Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e के वेरिएंट्स

  • Mahindra BE6 को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है.
  • Mahindra XEV 9e को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 30.50 लाख रुपये है.
  • माहिंद्रा की इन दोनों गाड़ियों का कंप्टीशन Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV और MG Windsor EV जैसी गाड़ियों से हो सकता है.

Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

FeaturesMahindra BE6Mahindra XEV 9e
बैटरी ऑप्शन59 kWh, 79 kWh59 kWh, 79 kWh
रेंज556 km (59 kWh), 682 km (79 kWh)542 km (59 kWh), 656 km (79 kWh)
मोटर पॉवर210 kW210 kW
मैक्स टॉर्क380 Nm380 Nm
चार्जिंग टाइम (डीसी)20 min (20-80%)20 min (20-80%)
चार्जिंग टाइम (एसी)8-11.7 hours (0-100%)8-11.7 hours (0-100%)

डायमेंशन

(L x W x H)

4371 mm x 1907 mm x 1627 mm4371 mm x 1907 mm x 1627 mm
ग्राउंड क्लियरेंस207 mm207 mm
सीटिंग कैपेसिटी5 5
बूट स्पेस455 लीटर्स455 लीटर्स
मुख्य फीचर्स
  • 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन
  • पैनोरोमिक रूफ
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • ड्राइवर ड्रॉज़निस डिटेक्शन
  • 43 इंच की फ्लोटिंग स्क्रीन
  • Harman Kardon साउंड सिस्टम
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • ऑटो पार्क असिस्ट
  • PawPal Mode
  • NFC key
  • एंबिएंट लाइटनिंग
  • इन-केबल सेल्फी कैमरा
कीमत₹18.90 - ₹26.90 लाख₹21.90 - ₹30.50 लाख

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: माहिंद्रा भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी ICE सेगमेंट के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी बहुत सारी एसयूवी लॉन्च करती है. आज से माहिंद्रा ने अपनी दो नई एसयूवी कार की बुकिंग शुरू की है. इन दोनों कार के नाम Mahindra BE6 और XEV 9e है. आइए हम आपको इन दोनों कार के तमाम फीचर्स के साथ कीमत के बारे में भी बताते हैं.

दो नई इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग शुरू

माहिंद्रा ने कुछ वक्त पहले अपनी एक नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया था, जिनके नाम Mahindra BE6 और XEV 9e हैं. कंपनी ने इन दोनों कारों की बुकिंग आज से शुरू की है. ग्राहक इन दोनों कारों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम से भी करा सकते हैं. माहिंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे से होने वाली है. हालांकि, इन कारों की डिलीवरी बाद में की जाएगी, जिसके लिए कंपनी ने अलग-अलग टाइमलाइन सेट की है. यह कुछ इस प्रकार हैं.

  • Pack One और Pack One Above की डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी.
  • Pack Two और Pack Three Select की डिलीवरी जून और जुलाई 2025 से शुरू होगी.
  • Pack Three की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी. इस कैटेगिरी में इन दोनों कार के टॉप मॉडल्स शामिल होंगे.

Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e के वेरिएंट्स

  • Mahindra BE6 को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है.
  • Mahindra XEV 9e को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 30.50 लाख रुपये है.
  • माहिंद्रा की इन दोनों गाड़ियों का कंप्टीशन Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV और MG Windsor EV जैसी गाड़ियों से हो सकता है.

Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

FeaturesMahindra BE6Mahindra XEV 9e
बैटरी ऑप्शन59 kWh, 79 kWh59 kWh, 79 kWh
रेंज556 km (59 kWh), 682 km (79 kWh)542 km (59 kWh), 656 km (79 kWh)
मोटर पॉवर210 kW210 kW
मैक्स टॉर्क380 Nm380 Nm
चार्जिंग टाइम (डीसी)20 min (20-80%)20 min (20-80%)
चार्जिंग टाइम (एसी)8-11.7 hours (0-100%)8-11.7 hours (0-100%)

डायमेंशन

(L x W x H)

4371 mm x 1907 mm x 1627 mm4371 mm x 1907 mm x 1627 mm
ग्राउंड क्लियरेंस207 mm207 mm
सीटिंग कैपेसिटी5 5
बूट स्पेस455 लीटर्स455 लीटर्स
मुख्य फीचर्स
  • 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन
  • पैनोरोमिक रूफ
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • ड्राइवर ड्रॉज़निस डिटेक्शन
  • 43 इंच की फ्लोटिंग स्क्रीन
  • Harman Kardon साउंड सिस्टम
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • ऑटो पार्क असिस्ट
  • PawPal Mode
  • NFC key
  • एंबिएंट लाइटनिंग
  • इन-केबल सेल्फी कैमरा
कीमत₹18.90 - ₹26.90 लाख₹21.90 - ₹30.50 लाख

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.