ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद CM भगवंत मान बोले- 'ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा' - ARVIND KEJRIWAL MEETING PUNJAB CM

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की बैठक के बाद बोले भगवंत मान व विधायक- नहीं बदलेगा पंजाब का मुख्यमंत्री

'ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा': भगवंत मान
'ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा': भगवंत मान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2025, 4:31 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों, मंत्रियों व सांसदों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य नेताओं ने पंजाब का मुख्यमंत्री केजरीवाल के बनने, पंजाब में करीब 35 विधायकों के टूटकर कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया.

मुख्यमंत्री भगवंत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेहनत के लिए पंजाब के नेताओं का आभार व्यक्त किया. साथ ही यह रणनीति तैयार की गई है कि पंजाब में विकास का ऐसा मॉडल तैयार किया जाएगा, जिसे पूरे देश में आम आदमी पेश करेगी. इसके लिए केजरीवाल ने सभी विधायकों व मंत्रियों को क्षेत्र में उतरने स्थानीय लोगों की समस्याओं पर काम करने का निर्देश दिया है.

कपूरथला हाउस में केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों, मंत्रियों व सांसदों को मीटिंग के लिए बुलाया. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए. करीब एक घंटे तक चली मीटिंग के बाद कई विधायकों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए आए. इस दौरान उनके चेहरे पर वह खुशी नहीं दिख रही थी, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान व अन्य समय दिखाई देती है.

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पंजाब के साथियों ने काफी मेहनत की थी. इसके लिए केजरीवाल व मनीष सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया. पंजाब में हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क निर्माण, टोल प्लाजा से समस्याएं आदि पर बहुत अच्छा काम किया है. जन सुविधाओं का काम और ज्यादा तेज करना है. दिल्ली के लोगों का कहना है कि 10 साल में जितना काम हुआ उतना आजादी के बाद 75 सालों में नहीं हुआ. हार जीत तो अलग बात है. हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है. हमारी पार्टी गुंडागर्दी, पैसे बांटने का काम नहीं करती है.

पंजाब को विकसित कर रखेंगे विकास का मॉडल: भगवंत मान ने कहा कि आज बैठक में दिल्ली की भी टीम थी. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल बाकी हैं. इस दो साल में पंजाब को एक ऐसा मॉडल बना देंगे, जिसे हम पुरे देश को दिखाएंगे. शहर से लेकर गांव तक व्यापार से लेकर किसानों तक का विकास किया जाएगा. पंजाब को विकास का मॉडल बनाया जाएगा. आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां पंजाब में निवेश कर रही हैं, जिससे लोगों को काम मिल रहा है. तीन साल में बिना किसी भ्रष्टाचार के 50 हजार युवाओं को नौकरी दे चुके हैं. साथ ही भगवंत मान ने दिल्ली चुनाव में भाजपा पर गुंडागर्दी करने और वोटरों को पैसा बांटने का भी आरोप लगाया.

नहीं बदल रहा पंजाब का मुख्यमंत्रीः कांग्रेस नेता प्रताब वाजवा लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब में करीब 35 विधायक आम आदमी से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इस पर भगवंत मान ने कहा कि प्रताप वाजवा पहले से भी ये आरोप लगाते आ रहे हैं. उनके कहने से कुछ नहीं होता. वह दिल्ली में देखें उन्होंने कितने विधायक जीते. मान ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक है, तभी बाहर की कंपनियां आकर यहां निवेश कर रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की स्थिति को भी मान ने नकारा.

भाजपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल खुद को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए भगवंत मान के साथ साजिश रच रहे हैं. इसपर मान ने हंसते हुए कहा कि इनको कहने दो. महिलाओं को एक हजार रुपये देने के वादे पर उन्होंने कहा कि जो हमने गारंटी दी है. उसे जरूर पूरा करेंगे. बल्कि जो गारंटी में नहीं है ऐसे भी काम हमने करके दिए हैं. हमने 17 टोल प्लाजे बंद कर दिए. इससे करीब 62 लाख रुपये लोगों के रोजाना बचते हैं. पहले एक एमएलए पांच से छह पेंशन लेते थे. हमने उसे एक पेंशन किया, जबकि ऐसी गारंटी नहीं थी. हम पब्लिक के पैसे को पब्लिक पर ही लगाएंगे.

पंजाब को सभी राज्यों से ज्यादा विकसित करना लक्ष्य: पंजाब सरकार में मंत्री तनप्रीत सिंह शोंध ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि केजरीवाल बहुत ही सकारात्मक हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किस तरीके से पंजाब को सभी राज्यों से ज्यादा विकसित करना है, जिससे उसका मॉडल देश के सामने पेश किया जा सके. केजरीवाल खुद को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए भगवंत मान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, ये बकवास बातें हैं.

होशियारपुर से एमपी डॉ. राजकुमार ने कहा कि पंजाब में हम लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पंजाब में हमने जो वादे किए थे. उसमें से करीब 95 प्रतिशत वादे हमने पूरे किए हैं. पंजाब में फ्री बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य पर अच्छे काम हो रहे हैं. 850 से अधिक आम आदमी क्लीनिक हैं. सबसे बडी बात ये हैं कि 50 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. एक हजार रुपये महिलाओं को देने का वादा पूरा किया जाएगा. पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने का आरोप बेबुनियाद है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों, मंत्रियों व सांसदों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य नेताओं ने पंजाब का मुख्यमंत्री केजरीवाल के बनने, पंजाब में करीब 35 विधायकों के टूटकर कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया.

मुख्यमंत्री भगवंत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेहनत के लिए पंजाब के नेताओं का आभार व्यक्त किया. साथ ही यह रणनीति तैयार की गई है कि पंजाब में विकास का ऐसा मॉडल तैयार किया जाएगा, जिसे पूरे देश में आम आदमी पेश करेगी. इसके लिए केजरीवाल ने सभी विधायकों व मंत्रियों को क्षेत्र में उतरने स्थानीय लोगों की समस्याओं पर काम करने का निर्देश दिया है.

कपूरथला हाउस में केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों, मंत्रियों व सांसदों को मीटिंग के लिए बुलाया. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए. करीब एक घंटे तक चली मीटिंग के बाद कई विधायकों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए आए. इस दौरान उनके चेहरे पर वह खुशी नहीं दिख रही थी, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान व अन्य समय दिखाई देती है.

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पंजाब के साथियों ने काफी मेहनत की थी. इसके लिए केजरीवाल व मनीष सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया. पंजाब में हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क निर्माण, टोल प्लाजा से समस्याएं आदि पर बहुत अच्छा काम किया है. जन सुविधाओं का काम और ज्यादा तेज करना है. दिल्ली के लोगों का कहना है कि 10 साल में जितना काम हुआ उतना आजादी के बाद 75 सालों में नहीं हुआ. हार जीत तो अलग बात है. हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है. हमारी पार्टी गुंडागर्दी, पैसे बांटने का काम नहीं करती है.

पंजाब को विकसित कर रखेंगे विकास का मॉडल: भगवंत मान ने कहा कि आज बैठक में दिल्ली की भी टीम थी. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल बाकी हैं. इस दो साल में पंजाब को एक ऐसा मॉडल बना देंगे, जिसे हम पुरे देश को दिखाएंगे. शहर से लेकर गांव तक व्यापार से लेकर किसानों तक का विकास किया जाएगा. पंजाब को विकास का मॉडल बनाया जाएगा. आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां पंजाब में निवेश कर रही हैं, जिससे लोगों को काम मिल रहा है. तीन साल में बिना किसी भ्रष्टाचार के 50 हजार युवाओं को नौकरी दे चुके हैं. साथ ही भगवंत मान ने दिल्ली चुनाव में भाजपा पर गुंडागर्दी करने और वोटरों को पैसा बांटने का भी आरोप लगाया.

नहीं बदल रहा पंजाब का मुख्यमंत्रीः कांग्रेस नेता प्रताब वाजवा लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब में करीब 35 विधायक आम आदमी से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इस पर भगवंत मान ने कहा कि प्रताप वाजवा पहले से भी ये आरोप लगाते आ रहे हैं. उनके कहने से कुछ नहीं होता. वह दिल्ली में देखें उन्होंने कितने विधायक जीते. मान ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक है, तभी बाहर की कंपनियां आकर यहां निवेश कर रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की स्थिति को भी मान ने नकारा.

भाजपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल खुद को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए भगवंत मान के साथ साजिश रच रहे हैं. इसपर मान ने हंसते हुए कहा कि इनको कहने दो. महिलाओं को एक हजार रुपये देने के वादे पर उन्होंने कहा कि जो हमने गारंटी दी है. उसे जरूर पूरा करेंगे. बल्कि जो गारंटी में नहीं है ऐसे भी काम हमने करके दिए हैं. हमने 17 टोल प्लाजे बंद कर दिए. इससे करीब 62 लाख रुपये लोगों के रोजाना बचते हैं. पहले एक एमएलए पांच से छह पेंशन लेते थे. हमने उसे एक पेंशन किया, जबकि ऐसी गारंटी नहीं थी. हम पब्लिक के पैसे को पब्लिक पर ही लगाएंगे.

पंजाब को सभी राज्यों से ज्यादा विकसित करना लक्ष्य: पंजाब सरकार में मंत्री तनप्रीत सिंह शोंध ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि केजरीवाल बहुत ही सकारात्मक हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किस तरीके से पंजाब को सभी राज्यों से ज्यादा विकसित करना है, जिससे उसका मॉडल देश के सामने पेश किया जा सके. केजरीवाल खुद को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए भगवंत मान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, ये बकवास बातें हैं.

होशियारपुर से एमपी डॉ. राजकुमार ने कहा कि पंजाब में हम लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पंजाब में हमने जो वादे किए थे. उसमें से करीब 95 प्रतिशत वादे हमने पूरे किए हैं. पंजाब में फ्री बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य पर अच्छे काम हो रहे हैं. 850 से अधिक आम आदमी क्लीनिक हैं. सबसे बडी बात ये हैं कि 50 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. एक हजार रुपये महिलाओं को देने का वादा पूरा किया जाएगा. पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने का आरोप बेबुनियाद है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.