नई दिल्लीः दिल्ली की सत्ता से हटने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी लगातार भाजपा पर आक्रामक नजर आ रही हैं. बृहस्पतिवार को आतिशी ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा को घेरा था. वहीं, आज आतिशी ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब उन वादों से पीछे हटने की साजिश रची जा रही है.
महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा अब अधर में?
आतिशी का कहना है कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान 'मोदी की गारंटी' के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था. चुनावी सभाओं में यह दावा किया गया था कि सरकार बनते ही यह योजना लागू होगी और 8 मार्च तक पहली किश्त महिलाओं के खातों में पहुंच जाएगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि भाजपा अपने वादों से पीछे हटने की तैयारी में है.
“BJP का इरादा काम करने का नहीं, लूट करने का है। BJP उस लूट का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ेगी।”
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2025
-@AtishiAAP pic.twitter.com/Z8z250lYv5
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के भीतर अब सत्ता संघर्ष चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा, किसके पास ज्यादा अधिकार होंगे और कौन कितनी लूट कर सकता है. आतिशी का दावा है कि भाजपा अब अपने वादे पूरे न करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ने की कोशिश करेगी. संभवतः वे यह बहाना बनाएंगे कि दिल्ली सरकार के पास फंड की कमी है. आप सरकार ने दिल्ली को आर्थिक संकट में डाल दिया है.
CAG ने भी माना था कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली एक Revenue Surplus State है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2025
आम आदमी पार्टी, BJP को Revenue Growth वाला बजट देकर जा रही है, BJP अपने सभी वादों को पूरा करे और महिलाओं को 8 March तक ₹2,500/महीना देना शुरू करे।
-@AtishiAAP pic.twitter.com/XRQzngSlzf
दिल्ली में आप सरकार की आर्थिक ग्रोथ को भी रखा सामनेः
आतिशी ने दिल्ली की आर्थिक प्रगति का ब्योरा देते हुए कहा कि जब 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी, तब दिल्ली का वार्षिक बजट ₹31,000 करोड़ था. 2024-25 में यह बढ़कर ₹77,000 करोड़ हो गया है. आतिशी ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है, जो लगातार रेवेन्यू सरप्लस में बना हुआ है. ऐसे में भाजपा के लिए आर्थिक तंगी का बहाना बनाना मुश्किल होगा.
BJP पूरे नहीं करेगी अपने वादे‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2025
👉 BJP अपने वादों को पूरा नहीं करेगी और इसका सारा दोष हमारे ऊपर मढ़ने का प्रयास करेगी
👉जबकि पिछले दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है
-@AtishiAAP pic.twitter.com/vxjc75hSoc
एक्स हैंडल विवाद बोलीं आतिशीः सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का नाम बदलकर 'अरविंद केजरीवाल @वर्क' कर दिया गया है. ये भी आरोप है कि इस सरकारी अकाउंट का निजी इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां तक कि कुछ वीडियो भी डिलीट कर दिए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने कहा कि एक्स की पॉलिसी और लीगल गाइडलाइंस बेहद स्पष्ट हैं. उसी के तहत काम किया जाएगा.
चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का BJP का कोई इरादा नहीं है। @AtishiAAP pic.twitter.com/qdULiJ8E2y
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2025
मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की योजना पर बोलीं आतिशीः भाजपा सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की भी खबरें आ रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि इन्हें 'आरोग्य मंदिर' नाम दिया जाएगा. इस पर आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने की जगह उन्हें असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का असली इरादा जनता के लिए काम करने का नहीं, बल्कि सत्ता का फायदा उठाने और भ्रष्टाचार करने का है. उनका दावा है कि भाजपा अपनी नाकामी का दोष आम आदमी पार्टी पर मढ़ने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: