ETV Bharat / state

"BJP का इरादा काम करने का नहीं, दिल्ली को लूटने का है" भाजपा सरकार बनने से पहले आतिशी का एक और आरोप - ATISHI ATTACKS DELHI BJP

आतिशी का आरोप: वित्तीय संकट का हवाला देकर दिल्ली की जनता से वादाखिलाफी कर सकती है भाजपा

आतिशी का भाजपा पर गंभीर आरोप
आतिशी का भाजपा पर गंभीर आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 3:29 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की सत्ता से हटने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी लगातार भाजपा पर आक्रामक नजर आ रही हैं. बृहस्पतिवार को आतिशी ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा को घेरा था. वहीं, आज आतिशी ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब उन वादों से पीछे हटने की साजिश रची जा रही है.

महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा अब अधर में?

आतिशी का कहना है कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान 'मोदी की गारंटी' के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था. चुनावी सभाओं में यह दावा किया गया था कि सरकार बनते ही यह योजना लागू होगी और 8 मार्च तक पहली किश्त महिलाओं के खातों में पहुंच जाएगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि भाजपा अपने वादों से पीछे हटने की तैयारी में है.

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के भीतर अब सत्ता संघर्ष चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा, किसके पास ज्यादा अधिकार होंगे और कौन कितनी लूट कर सकता है. आतिशी का दावा है कि भाजपा अब अपने वादे पूरे न करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ने की कोशिश करेगी. संभवतः वे यह बहाना बनाएंगे कि दिल्ली सरकार के पास फंड की कमी है. आप सरकार ने दिल्ली को आर्थिक संकट में डाल दिया है.

दिल्ली में आप सरकार की आर्थिक ग्रोथ को भी रखा सामनेः

आतिशी ने दिल्ली की आर्थिक प्रगति का ब्योरा देते हुए कहा कि जब 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी, तब दिल्ली का वार्षिक बजट ₹31,000 करोड़ था. 2024-25 में यह बढ़कर ₹77,000 करोड़ हो गया है. आतिशी ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है, जो लगातार रेवेन्यू सरप्लस में बना हुआ है. ऐसे में भाजपा के लिए आर्थिक तंगी का बहाना बनाना मुश्किल होगा.

एक्स हैंडल विवाद बोलीं आतिशीः सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का नाम बदलकर 'अरविंद केजरीवाल @वर्क' कर दिया गया है. ये भी आरोप है कि इस सरकारी अकाउंट का निजी इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां तक कि कुछ वीडियो भी डिलीट कर दिए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने कहा कि एक्स की पॉलिसी और लीगल गाइडलाइंस बेहद स्पष्ट हैं. उसी के तहत काम किया जाएगा.

मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की योजना पर बोलीं आतिशीः भाजपा सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की भी खबरें आ रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि इन्हें 'आरोग्य मंदिर' नाम दिया जाएगा. इस पर आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने की जगह उन्हें असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का असली इरादा जनता के लिए काम करने का नहीं, बल्कि सत्ता का फायदा उठाने और भ्रष्टाचार करने का है. उनका दावा है कि भाजपा अपनी नाकामी का दोष आम आदमी पार्टी पर मढ़ने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. "तीन दिन में दिल्लीवालों को एहसास हुआ चुनाव में गलती हो गई" जानिए पूर्व CM आतिशी ने क्यों कहा ऐसा ?
  2. हार के बाद AAP की पहली बैठक; आतिशी बोलीं- निभाएंगे विपक्ष की भूमिका
  3. यह समय जश्न मनाने का नहीं... दिल्ली में AAP की हार पर ऐसा क्यों बोलीं CM आतिशी

नई दिल्लीः दिल्ली की सत्ता से हटने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी लगातार भाजपा पर आक्रामक नजर आ रही हैं. बृहस्पतिवार को आतिशी ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा को घेरा था. वहीं, आज आतिशी ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब उन वादों से पीछे हटने की साजिश रची जा रही है.

महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा अब अधर में?

आतिशी का कहना है कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान 'मोदी की गारंटी' के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था. चुनावी सभाओं में यह दावा किया गया था कि सरकार बनते ही यह योजना लागू होगी और 8 मार्च तक पहली किश्त महिलाओं के खातों में पहुंच जाएगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि भाजपा अपने वादों से पीछे हटने की तैयारी में है.

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के भीतर अब सत्ता संघर्ष चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा, किसके पास ज्यादा अधिकार होंगे और कौन कितनी लूट कर सकता है. आतिशी का दावा है कि भाजपा अब अपने वादे पूरे न करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ने की कोशिश करेगी. संभवतः वे यह बहाना बनाएंगे कि दिल्ली सरकार के पास फंड की कमी है. आप सरकार ने दिल्ली को आर्थिक संकट में डाल दिया है.

दिल्ली में आप सरकार की आर्थिक ग्रोथ को भी रखा सामनेः

आतिशी ने दिल्ली की आर्थिक प्रगति का ब्योरा देते हुए कहा कि जब 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी, तब दिल्ली का वार्षिक बजट ₹31,000 करोड़ था. 2024-25 में यह बढ़कर ₹77,000 करोड़ हो गया है. आतिशी ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है, जो लगातार रेवेन्यू सरप्लस में बना हुआ है. ऐसे में भाजपा के लिए आर्थिक तंगी का बहाना बनाना मुश्किल होगा.

एक्स हैंडल विवाद बोलीं आतिशीः सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का नाम बदलकर 'अरविंद केजरीवाल @वर्क' कर दिया गया है. ये भी आरोप है कि इस सरकारी अकाउंट का निजी इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां तक कि कुछ वीडियो भी डिलीट कर दिए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने कहा कि एक्स की पॉलिसी और लीगल गाइडलाइंस बेहद स्पष्ट हैं. उसी के तहत काम किया जाएगा.

मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की योजना पर बोलीं आतिशीः भाजपा सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की भी खबरें आ रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि इन्हें 'आरोग्य मंदिर' नाम दिया जाएगा. इस पर आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने की जगह उन्हें असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का असली इरादा जनता के लिए काम करने का नहीं, बल्कि सत्ता का फायदा उठाने और भ्रष्टाचार करने का है. उनका दावा है कि भाजपा अपनी नाकामी का दोष आम आदमी पार्टी पर मढ़ने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. "तीन दिन में दिल्लीवालों को एहसास हुआ चुनाव में गलती हो गई" जानिए पूर्व CM आतिशी ने क्यों कहा ऐसा ?
  2. हार के बाद AAP की पहली बैठक; आतिशी बोलीं- निभाएंगे विपक्ष की भूमिका
  3. यह समय जश्न मनाने का नहीं... दिल्ली में AAP की हार पर ऐसा क्यों बोलीं CM आतिशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.