पटना: झारखंड विधानसभा का चुनाव इस साल होना है. इसको लेकर बिहार में भी सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार के सत्ताधारी दल और एनडीए का प्रमुख साझीदार जदयू भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. नीतीश कुमार के नजदीकी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एनडीए के साथ तालमेल में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे. वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. बीजेपी के साथ तालमेल को लेकर बातचीत चल रही है.
"तालमेल के लिए बातचीत चल रही है. अभी कोई फलाफल नहीं आया है, जब सबकुछ तय हो जाएगा तो आप लोगों को जानकारी दी जाएगी. हम लोग एनडीए के साथ ही झारखंड में चुनाव लड़ेंगे."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
तालमेल नहीं होने का सवाल ही नहींः इस सवाल पर कि क्या तालमेल नहीं हुआ तो जदयू अकेले भी चुनाव लड़ सकता है, श्रवण कुमार ने कहा कि तालमेल नहीं होने का सवाल कहां है. तालमेल इस बार होना है. बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में झारखंड के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया है. अरुण कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है. जदयू के कई मंत्री लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार झारखंड का कई दौरा कर चुके हैं. वहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं.
सरयू राय के आने से पार्टी मजबूत हुईः सरयू राय के आने से क्या मजबूती मिली है, इस सवाल के जवाब में जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरयू राय के आने से पार्टी को मजबूती मिली है. लेकिन हमारा पुराना बेस है, हम लोग पूरी ताकत एनडीए के साथ लगाएंगे. जदयू की तरफ से एक दर्जन सीट की सूची तैयार की गई है, क्या तालमेल इतनी सीटों पर होगी या उससे अधिक या कम पर, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि यह तो बातचीत के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.