ETV Bharat / bharat

दिल्ली और उत्तराखंड हाई कोर्ट को मिले नए न्यायाधीश - DELHI AND UTTARAKHAND HIGH COURT

दिल्ली हाई कोर्ट में दो और उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक न्यायाधीश नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई.

Delhi and Uttarakhand  High Court get new judges
दिल्ली, उत्तराखंड हाई कोर्ट को मिले नए न्यायाधीश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 10:36 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में दो अधिवक्ताओं को न्यायाधीश तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक न्यायिक अधिकारी को न्यायाधीश नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की. इसी क्रम में अधिवक्ता अजय दिगपॉल तथा हरीश वैद्यनाथन शंकर को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, न्यायिक अधिकारी के रूप में काम कर चुके आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

पिछले वर्ष अगस्त में एक प्रस्ताव में सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने कहा था, "कॉलेजियम यह अनुशंसा करने का संकल्प लेता है कि अधिवक्ता अजय दिगपॉल, हरीश वैद्यनाथन शंकर तथा सुश्री श्वेताश्री मजूमदार को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया जाए. उनकी पारस्परिक वरिष्ठता मौजूदा प्रथा के अनुसार तय की जाए."

दिगपॉल के मामले में कॉलेजियम ने कहा कि फाइल में न्याय विभाग द्वारा दिए गए इनपुट से संकेत मिलता है कि उनकी पेशेवर क्षमता अच्छी है और उनकी ईमानदारी के बारे में कुछ भी प्रतिकूल नहीं है. वहीं शंकर के मामले में कॉलेजियम ने कहा कि हमारे सलाहकार न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता पर सकारात्मक राय दी है और फाइल में न्याय विभाग द्वारा दिए गए इनपुट से संकेत मिलता है कि उनकी पेशेवर क्षमता अच्छी है और उनकी ईमानदारी के बारे में कुछ भी प्रतिकूल नहीं है. वहीं मजूमदार की सिफारिश अभी भी सरकार के पास लंबित है.

बता दें कि दिसंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए नैथानी के नाम की सिफारिश की थी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में दो अधिवक्ताओं को न्यायाधीश तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक न्यायिक अधिकारी को न्यायाधीश नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की. इसी क्रम में अधिवक्ता अजय दिगपॉल तथा हरीश वैद्यनाथन शंकर को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, न्यायिक अधिकारी के रूप में काम कर चुके आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

पिछले वर्ष अगस्त में एक प्रस्ताव में सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने कहा था, "कॉलेजियम यह अनुशंसा करने का संकल्प लेता है कि अधिवक्ता अजय दिगपॉल, हरीश वैद्यनाथन शंकर तथा सुश्री श्वेताश्री मजूमदार को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया जाए. उनकी पारस्परिक वरिष्ठता मौजूदा प्रथा के अनुसार तय की जाए."

दिगपॉल के मामले में कॉलेजियम ने कहा कि फाइल में न्याय विभाग द्वारा दिए गए इनपुट से संकेत मिलता है कि उनकी पेशेवर क्षमता अच्छी है और उनकी ईमानदारी के बारे में कुछ भी प्रतिकूल नहीं है. वहीं शंकर के मामले में कॉलेजियम ने कहा कि हमारे सलाहकार न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता पर सकारात्मक राय दी है और फाइल में न्याय विभाग द्वारा दिए गए इनपुट से संकेत मिलता है कि उनकी पेशेवर क्षमता अच्छी है और उनकी ईमानदारी के बारे में कुछ भी प्रतिकूल नहीं है. वहीं मजूमदार की सिफारिश अभी भी सरकार के पास लंबित है.

बता दें कि दिसंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए नैथानी के नाम की सिफारिश की थी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.