ETV Bharat / state

'कहानी लिखी गई, प्रोड्यूसर से फाइनेंसर तक सब हैं...अब फिल्म देखिए' तेजस्वी का PK की जमानत पर तंज - TEJASHWI YADAV

राजद नेता तेजस्वी यादव ने PK पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा यह धरना नहीं फिल्म है, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर है, वैनिटी वैन है.

राजद नेता तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 10:45 PM IST

पटना: बिहार के सियासी गलियारों की हलचल तेज हो गई है. बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर के अनशन से लेकर जेल जाने तक के सफर को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने फिल्म बताया है. उन्होने कहा कि आप लोग भी इस फिल्म को जरूर देखें. फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है. इसके पीछे बीजेपी की बी टीम है.

तेजस्वी ने PK पर साधा निशाना: कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर कैमूर जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने आंदोलन को लेकर कहा कि एक कहानी लिखी गई है. जिसमें एक निर्देशक, निर्माता, फाइनेंसर, अभिनेता, वैनिटी वैन है. कौन ये करा रहे हैं किस वजह से करा रहे हैं ये हम जानते हैं. किसी को छात्रों से लेना-देना नहीं है. पूरी तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है, एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है. ये भाजपा की बी टीम है.

राजद नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"किसी को छात्रों से कोई लेना-देना नहीं है, पूरे तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है. इसमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है, समझने वाले तो समझते ही हैं, कौन लोग क्या कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, राजद नेता

सीएम नीतीश पर भी भड़के तेजस्वी यादव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए बयान पर किधर-उधर अब नहीं जाएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा आप एक बार समझ जाइए कि सीएम नीतीश कुमार टायर्ड हैं. सरकार चला रहे हैं रिटायर ऑफिसर से और निर्णय लेने का कोई भी निर्णय सीमा अब नहीं रहे. पूरी तरीके से हाईजैक हो रखे हैं. बिहार में पुलिस ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं. आज भी 156 अपराधों की सूची मैंने जारी की है.अब नीतीश कुमार जी की साख नहीं रही है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'सब कुछ नीतीश कुमार ने किया है': तेजस्वी यादव ने कहा पहले बिहार में कहां कुछ था. सब कुछ नीतीश कुमार ने बना दिया. पहले किसी को कपड़ा नहीं पहनने के लिए था. नीतीश कुमार कपड़ा पहना दिया. पहले किसी का शक्ल अच्छी नहीं थी तो नीतीश कुमार शक्ल अच्छा बना दिया. पहले सब चीज बर्बाद था. संसार को बचाने वाले नीतीश कुमार जी हैं कुछ बचा कहां है करने को. इस तरह का भाषा सब लोग समझ रहे हैं. किस अवस्था में नीतीश कुमार हैं.

किस अवस्था में नीतीश कुमार पहुंच गए हैं: तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की भाषा को सब लोग समझ रहे हैं कि किस अवस्था में नीतीश कुमार पहुंच गए हैं. उनको इतिहास जानना चाहिए. उनको लगता है कि सारा कुछ उन्हीं का किया हुआ है. उनको पता ही नहीं है कि पहले क्या-क्या होता था, इसलिए ज्यादा हम क्या बोलें उस पर.जितना उनसे बोला जाता है उतना ही वह बोलते हैं. निर्णय लेने लायक के स्थिति में नीतीश कुमार नहीं रह गए हैं.

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार के सियासी गलियारों की हलचल तेज हो गई है. बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर के अनशन से लेकर जेल जाने तक के सफर को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने फिल्म बताया है. उन्होने कहा कि आप लोग भी इस फिल्म को जरूर देखें. फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है. इसके पीछे बीजेपी की बी टीम है.

तेजस्वी ने PK पर साधा निशाना: कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर कैमूर जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने आंदोलन को लेकर कहा कि एक कहानी लिखी गई है. जिसमें एक निर्देशक, निर्माता, फाइनेंसर, अभिनेता, वैनिटी वैन है. कौन ये करा रहे हैं किस वजह से करा रहे हैं ये हम जानते हैं. किसी को छात्रों से लेना-देना नहीं है. पूरी तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है, एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है. ये भाजपा की बी टीम है.

राजद नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"किसी को छात्रों से कोई लेना-देना नहीं है, पूरे तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है. इसमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है, समझने वाले तो समझते ही हैं, कौन लोग क्या कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, राजद नेता

सीएम नीतीश पर भी भड़के तेजस्वी यादव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए बयान पर किधर-उधर अब नहीं जाएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा आप एक बार समझ जाइए कि सीएम नीतीश कुमार टायर्ड हैं. सरकार चला रहे हैं रिटायर ऑफिसर से और निर्णय लेने का कोई भी निर्णय सीमा अब नहीं रहे. पूरी तरीके से हाईजैक हो रखे हैं. बिहार में पुलिस ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं. आज भी 156 अपराधों की सूची मैंने जारी की है.अब नीतीश कुमार जी की साख नहीं रही है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'सब कुछ नीतीश कुमार ने किया है': तेजस्वी यादव ने कहा पहले बिहार में कहां कुछ था. सब कुछ नीतीश कुमार ने बना दिया. पहले किसी को कपड़ा नहीं पहनने के लिए था. नीतीश कुमार कपड़ा पहना दिया. पहले किसी का शक्ल अच्छी नहीं थी तो नीतीश कुमार शक्ल अच्छा बना दिया. पहले सब चीज बर्बाद था. संसार को बचाने वाले नीतीश कुमार जी हैं कुछ बचा कहां है करने को. इस तरह का भाषा सब लोग समझ रहे हैं. किस अवस्था में नीतीश कुमार हैं.

किस अवस्था में नीतीश कुमार पहुंच गए हैं: तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की भाषा को सब लोग समझ रहे हैं कि किस अवस्था में नीतीश कुमार पहुंच गए हैं. उनको इतिहास जानना चाहिए. उनको लगता है कि सारा कुछ उन्हीं का किया हुआ है. उनको पता ही नहीं है कि पहले क्या-क्या होता था, इसलिए ज्यादा हम क्या बोलें उस पर.जितना उनसे बोला जाता है उतना ही वह बोलते हैं. निर्णय लेने लायक के स्थिति में नीतीश कुमार नहीं रह गए हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.