नालंदा : बिहार के नालंदा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इलाके में जिसने भी इस खबर को सुना उसकी रूह कांप गई. यहां एक 6 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चे का शव पुआल के ढेर से बरामद किया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस एक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बच्चे का रेता गला, हाथ पैर की उंगलियां काटीं : मामला जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र का है. यहां 6 साल के मासूम का शव गांव के ही मोबाइल टावर के पास धान के पुंज में दबा हुआ मिला. बच्चे के गले को रेता गया था. उसके हाथ पैर की उंगलियां काटी गईं थी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या तड़पा-तड़पा कर की गई.
कौन है मासूम का हत्यारा? : मृत बच्चे की पहचान सोनू पासवान के बेटे दीपांशु कुमार के रूप में हुई है. रविवार दोपहर के समय वह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. शाम के समय जब ठंड बढ़ी तो उसकी मां उसे ढूंढते हुए बाहर निकली, लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं चला.
बच्चे का शव देख परिवार में मची चीख पुकार : रात तक बच्चे की तलाश परिजन करते रहे. किसी अनहोनी का आभास हुआ तो लोग डर गए. सोमवार को गांव के कुछ बच्चे खेलते हुए शव के पास पहुंचे तो बच्चे को देख कर गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर बच्चे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
''2 बजे उसकी मां ने उसे खाना खिलाया. उसके बाद वो बाहर खेलने चला गया. काफी देर तक घर नहीं लौटा. उसकी तलाश की. टॉवर के पास उसका शव किसी ने देखा. उसके हाथ पैर का उंगली कटा हुआ था, गला रेत दिया था. मेरे बच्चे को किसने मारा पता नहीं, मासूम की क्या गलती थी?.'' - मृतक बच्चे का मामा
6 साल के मासूम का बेरहमी से हत्य क्यों? : स्थानीय पुलिस को मृत मासूम के पिता ने बताया कि ''उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.'' घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भारत सोनी, एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने हत्या की वारदात कबूल कर ली है. हालांकि पुलिस उससे हत्या की वजह को लेकर पूछताछ में जुटी है.
नूरसराय थाना अंतर्गत ग्राम-डोइया में अपहृत मृत बालक की हत्या बाद कांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन।@bihar_police pic.twitter.com/2Ltydf2sW9
— Nalanda Police (@PoliceNalanda) January 6, 2025
एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी : इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हुई है. एसपी भारत सोनी ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.
"घटना की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अंधेरा होने की वजह से अभी बता पाना मुश्किल है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या किस तरह हुई इसका पता चल सकेगा." - भारत सोनी, एसपी, नालंदा
ये भी पढ़ें : iPhone को पाने की सनक से हर कोई हैरान, नाबालिग बेटे ने अपने ही घर में करवा दी डकैती
ये भी पढ़ें : मां ने ड्रग्स के लिए 4000 रुपये देने से किया इंकार, नाराज बेटे ने गुस्से में उठाया खौफनाक कदम