जयपुर. चित्रकूट थाना इलाके में चोर सेंधमारी कर एक ज्वेलरी शॉप से 15 लाख रुपए के गहने और 20 हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए. चोरी के संबंध में शशिकांत सोनी ने चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ेंः सचिन पायलट बड़े कद के नेता, कांग्रेस में कोई खींचतान नहीं : सालेह मोहम्मद
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त मिला और साथ ही दुकान में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए व डीवीआर गायब मिली. उन्होंने दुकान की पहली मंजिल पर जाकर देखा तो चैनल गेट और दरवाजे का ताला लगा हुआ मिला, लेकिन गेट के कुंडे गैस कटर से काटे हुए मिले.
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और चित्रकूट थाने में दी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रकूट के एसबीआई बैंक चौराहा स्थित सुहागा ज्वेलर्स में चोरी की वारदात घटित हुई है. जहां चोर ज्वेलरी शॉप के पास स्थित एक कॉस्मेटिक शॉप के बाहर लगी लोहे की सीढ़ियों का प्रयोग कर ज्वेलरी शॉप की दूसरी मंजिल स्थित छत पर पहुंचे. उसके बाद गैस कटर से गेट के कुंडों को काटते हुए पहली मंजिल पर रखे हुए स्ट्रांग रूम तक पहुंचे.
स्ट्रांग रूम में रखी तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे हुए तकरीबन 15 लाख रुपए की कीमत के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए. हालांकि चोरों ने ज्वेलरी शोरूम के काउंटर में रखी हुई ज्वेलरी भी चुराई है, लेकिन अभी उसकी कीमत का आकलन नहीं किया गया है.
पढ़ें- राजस्थान शिक्षा विभाग की पहल : सुदूर गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए चलेगी मोबाइल थिएटर वैन
चोर बड़े शातिर थे जो वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल चित्रकूट थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास अन्य दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. चोरी की इस वारदात के बाद व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है.