ETV Bharat / state

दीया कुमारी ने जयपुर के लिए बजट में खोला सौगातों का पिटारा, जानिए राजधानी के लिए बड़ी घोषणाएं - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान के इस बार के बजट में जयपुर में विकास कार्यों की बड़ी घोषणाएं हुई हैं.

Rajasthan Budget 2025
बजट में जयपुर के लिए बड़ी घोषणाएं (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 6:47 PM IST

जयपुर : राजस्थान सरकार ने इस साल के बजट में राजधानी जयपुर के लिहाज से शहरी विकास, परिवहन, पर्यटन और आधारभूत संरचना को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दावा किया कि सरकार के ये बजट प्रावधान राजधानी जयपुर सहित पूरे राज्य के आधारभूत ढांचे, परिवहन, पर्यटन, खेल और पर्यावरण के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर : राजधानी जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सरकार ने बजट में कई फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें ओटीएस चौराहे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर, रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर 185 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड और झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी के बीच 65 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. इसके अलावा, नारायण सिंह सर्कल से पुराना रामगढ़ मोड़, खानिया, बागराना आगरा रोड और अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर 3.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी. जयपुर सेक्टर रोड के लिए 575 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

Rajasthan Budget 2025
विधानसभा में बजट के दौरान सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2025: प्रदेश में 18 नए औद्योगिक क्षेत्र, कोटा में टॉय पार्क और भीलवाड़ा में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना होगी

जयपुर मेट्रो का विस्तार : जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को गति देने के लिए 12,000 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर (टोडी मोड़ तक) विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, जगतपुरा और वैशाली नगर क्षेत्रों में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी.

पर्यटन और सांस्कृतिक विकास : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में पहली बार आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और हेरिटेज साइट्स के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.

  • अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए का आवंटन.
  • सांगानेर में ब्लॉक प्रिंटिंग ज़ोन की स्थापना.
  • आमेर और नाहरगढ़ को आईकॉनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • जयपुर में ट्रेवल मार्ट का आयोजन.
  • जयपुर स्थापना के 300 साल पर 'गोविंद देव जी कला महोत्सव' के लिए 50 करोड़ रुपए.
  • नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज साइट्स का बुनियादी विकास.

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- जो कहते हैं वो करते हैं, जनता से किए वादों के अनुरूप बजट पेश किया

शहरी आवास और पर्यावरण : राजधानी जयपुर में आवासीय योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई है. पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विद्याधर नगर में 'स्वर्ण जयंती पार्क' को ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा.

  • प्रतापनगर आवासीय योजना में 400 फ्लैट्स– 325 करोड़ रुपए.
  • इंदिरा गांधी नगर योजना में 144 फ्लैट्स– 50 करोड़ रुपए.
  • मानसरोवर आवासीय योजना में 160 फ्लैट्स– 35 करोड़ रुपए.
  • जयपुर की द्रव्यवती नदी के पर्यटन विकास के लिए– 50 करोड़ रुपए.

युवाओं और खेल क्षेत्र के लिए पहल : राज्य सरकार ने जयपुर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाए हैं.

  • एसएमएस स्टेडियम में बैडमिंटन अकादमी और शूटिंग रेंज का निर्माण.
  • चित्रकूट और विद्याधर नगर स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक्स का निर्माण.
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम की बैठने की क्षमता में वृद्धि और हरी घास के मैदान में इजाफा.
  • जयपुर में 'युवा साथी केंद्र' की स्थापना, जिससे विद्यार्थियों में तनाव और आत्महत्या की प्रवृत्ति को कम किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- बजट में जोधपुर संभाग, यहां जानिये क्या-क्या मिला मारवाड़ को, पचपदरा रिफाइनरी को लेकर हुई ये घोषणा

पशु चिकित्सा और अन्य विकास कार्य : जयपुर के हिंगोनिया गौशाला में 'नेत्र चिकित्सा स्पेशलिटी सेंटर' की स्थापना की जाएगी. सांगानेर में 'एनिमल प्रोस्थेटिक सेंटर' बनाया जाएगा, जो विकलांग पशुओं के लिए कृत्रिम अंग तैयार करेगा. इसके अलावा बजट में जयपुर के लिए मास्टर ड्रेनेज सिस्टम, डेलावास एसटीपी और हिंगोनिया गौशाला के लिए 20 एमएलडी पानी की आपूर्ति के कार्य को मंजूरी दी गई है.

जयपुर : राजस्थान सरकार ने इस साल के बजट में राजधानी जयपुर के लिहाज से शहरी विकास, परिवहन, पर्यटन और आधारभूत संरचना को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दावा किया कि सरकार के ये बजट प्रावधान राजधानी जयपुर सहित पूरे राज्य के आधारभूत ढांचे, परिवहन, पर्यटन, खेल और पर्यावरण के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर : राजधानी जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सरकार ने बजट में कई फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें ओटीएस चौराहे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर, रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर 185 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड और झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी के बीच 65 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. इसके अलावा, नारायण सिंह सर्कल से पुराना रामगढ़ मोड़, खानिया, बागराना आगरा रोड और अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर 3.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी. जयपुर सेक्टर रोड के लिए 575 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

Rajasthan Budget 2025
विधानसभा में बजट के दौरान सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2025: प्रदेश में 18 नए औद्योगिक क्षेत्र, कोटा में टॉय पार्क और भीलवाड़ा में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना होगी

जयपुर मेट्रो का विस्तार : जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को गति देने के लिए 12,000 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर (टोडी मोड़ तक) विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, जगतपुरा और वैशाली नगर क्षेत्रों में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी.

पर्यटन और सांस्कृतिक विकास : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में पहली बार आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और हेरिटेज साइट्स के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.

  • अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए का आवंटन.
  • सांगानेर में ब्लॉक प्रिंटिंग ज़ोन की स्थापना.
  • आमेर और नाहरगढ़ को आईकॉनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • जयपुर में ट्रेवल मार्ट का आयोजन.
  • जयपुर स्थापना के 300 साल पर 'गोविंद देव जी कला महोत्सव' के लिए 50 करोड़ रुपए.
  • नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज साइट्स का बुनियादी विकास.

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- जो कहते हैं वो करते हैं, जनता से किए वादों के अनुरूप बजट पेश किया

शहरी आवास और पर्यावरण : राजधानी जयपुर में आवासीय योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई है. पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विद्याधर नगर में 'स्वर्ण जयंती पार्क' को ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा.

  • प्रतापनगर आवासीय योजना में 400 फ्लैट्स– 325 करोड़ रुपए.
  • इंदिरा गांधी नगर योजना में 144 फ्लैट्स– 50 करोड़ रुपए.
  • मानसरोवर आवासीय योजना में 160 फ्लैट्स– 35 करोड़ रुपए.
  • जयपुर की द्रव्यवती नदी के पर्यटन विकास के लिए– 50 करोड़ रुपए.

युवाओं और खेल क्षेत्र के लिए पहल : राज्य सरकार ने जयपुर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाए हैं.

  • एसएमएस स्टेडियम में बैडमिंटन अकादमी और शूटिंग रेंज का निर्माण.
  • चित्रकूट और विद्याधर नगर स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक्स का निर्माण.
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम की बैठने की क्षमता में वृद्धि और हरी घास के मैदान में इजाफा.
  • जयपुर में 'युवा साथी केंद्र' की स्थापना, जिससे विद्यार्थियों में तनाव और आत्महत्या की प्रवृत्ति को कम किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- बजट में जोधपुर संभाग, यहां जानिये क्या-क्या मिला मारवाड़ को, पचपदरा रिफाइनरी को लेकर हुई ये घोषणा

पशु चिकित्सा और अन्य विकास कार्य : जयपुर के हिंगोनिया गौशाला में 'नेत्र चिकित्सा स्पेशलिटी सेंटर' की स्थापना की जाएगी. सांगानेर में 'एनिमल प्रोस्थेटिक सेंटर' बनाया जाएगा, जो विकलांग पशुओं के लिए कृत्रिम अंग तैयार करेगा. इसके अलावा बजट में जयपुर के लिए मास्टर ड्रेनेज सिस्टम, डेलावास एसटीपी और हिंगोनिया गौशाला के लिए 20 एमएलडी पानी की आपूर्ति के कार्य को मंजूरी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.