जयपुर: प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खुशखबरी आई है. बोर्ड ने पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 2020 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 22 फरवरी से 23 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकेंगे. ये भर्ती परीक्षा 11 मई 2025 को होना प्रस्तावित है. इस भर्ती में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1733 और टीएसपी क्षेत्र के 287 कुल 2020 पदों पर भर्ती होगी. हाल ही में संपन्न हुई समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) में सफल रहे पटवारी पद की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी की मदद से 22 फरवरी से 23 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदक 1 महीने से पुरानी फोटो को आवेदन पत्र में अपलोड ना करें. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
पढ़ें: समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का परिणाम जारी, इन भर्तियों के लिए होंगे पात्र
उन्होंने बताया कि पटवारी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी. वहीं आयु सीमा में रिजर्वेशन कैटिगरी को छूट दी जाएगी.
उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो या अधिक फोटो को मिलाकर या किसी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए फोटो से छेड़खानी करने पर केडिडेंसी निरस्त की जा सकेगी. साथ ही संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. वहीं पटवारी सीधी भर्ती 2025 की विस्तृत विज्ञप्ति राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जहां से इच्छुक अभियान सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.