ETV Bharat / bharat

पीएम किसान निधि योजना: इस दिन 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी खुशखबरी, चेक करते रहें अकाउंट - PM KISAN NIDHI 19TH INSTALLMENT

पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से जारी होगी. कृषि मंत्री ने इस बात की जानकारी दी.

PM KISAN NIDHI 19TH INSTALLMENT
पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2025, 10:19 AM IST

Updated : Feb 22, 2025, 10:46 AM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वह देश के करीब 10 करोड़ किसानों को सौगात देंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. ऐसा होते ही देश के करीब 10 करोड़ किसानों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएंगी.

बता दें, बहुत दिनों से किसान आस लगाए बैठे हैं. उनका इंतजार अब समाप्त होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी 19वीं किस्त के रूप में सभी योग्य किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को व्यापक स्तर पर किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना की 19वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रासंफर करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इससे पहले 18वीं किस्त में किसान कल्याण मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी.

जानिए क्या है पीएम किसान निधि सम्मान योजना
जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में केंद्र सरकार 2 हजार रुपये सलाना 6 हजार की राशि देती है. यह राशि साल में तीन बार (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च) किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है.

योजना में शामिल होने की यह है योग्यता

  1. भारतीय नागरिक होना आवश्यक
  2. खेती योग्य भूमि का मालिक होना जरूरी.
  3. छोटे या सीमांत किसान होना चाहिए.
  4. हर महीने कम से कम 10 हजार की पेंशन मिलनी आवश्यक.
  5. इनकम टैक्स फाइल ना करता हो.
  6. किसी संस्था की भूमि का मालिक ना हो.

इसके साथ-साथ सभी योग्य किसानों को अपना केवाईसी जरूर पूरा करना चाहिए.

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वह देश के करीब 10 करोड़ किसानों को सौगात देंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. ऐसा होते ही देश के करीब 10 करोड़ किसानों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएंगी.

बता दें, बहुत दिनों से किसान आस लगाए बैठे हैं. उनका इंतजार अब समाप्त होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी 19वीं किस्त के रूप में सभी योग्य किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को व्यापक स्तर पर किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना की 19वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रासंफर करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इससे पहले 18वीं किस्त में किसान कल्याण मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी.

जानिए क्या है पीएम किसान निधि सम्मान योजना
जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में केंद्र सरकार 2 हजार रुपये सलाना 6 हजार की राशि देती है. यह राशि साल में तीन बार (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च) किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है.

योजना में शामिल होने की यह है योग्यता

  1. भारतीय नागरिक होना आवश्यक
  2. खेती योग्य भूमि का मालिक होना जरूरी.
  3. छोटे या सीमांत किसान होना चाहिए.
  4. हर महीने कम से कम 10 हजार की पेंशन मिलनी आवश्यक.
  5. इनकम टैक्स फाइल ना करता हो.
  6. किसी संस्था की भूमि का मालिक ना हो.

इसके साथ-साथ सभी योग्य किसानों को अपना केवाईसी जरूर पूरा करना चाहिए.

Last Updated : Feb 22, 2025, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.