हैदराबाद: गूगल अमेरिका के बाहर पहला फिज़िकल रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है. इस ख़बर में खास बात है कि अमेरिका के बाहर गूगल का पहला फिज़िकल स्टोर भारत के दो शहरों में खुल सकता है. हालांकि, अभी तक इस ख़बर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल नई दिल्ली और मुंबई में गूगल का फिज़िकल रिटेल स्टोर्स खोल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि गूगल के इस कदम से भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल को कड़ी टक्कर मिलेगी, जिनके फिज़िकल रिटेल स्टोर्स पहले से ही भारत में मौजूद हैं.
Alphabet Inc.’s की कंपनी गूगल के लिए भारत एक मुख्य मार्केट है. इस कारण गूगल ने भारत में 10 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट का वादा किया है. अभी तक गूगल के सिर्फ पांच रिटेल स्टोर्स हैं और वो सभी अमेरिका में ही मौजूद हैं. गूगल के इन स्टोर्स में पिक्सल स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और अन्य हार्डवेयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं.
भारत के दो शहरों में रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी
रायटर्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल भारत के दो शहर नई दिल्ली और मुंबई में अपने पहले रिटेल स्टोर्स खोलने के बारे में काफी गहन विचार कर रहा है. गूगल के द्वारा प्लान किए गए स्टोर्स की एरिया करीब 15,000 स्क्वॉयर फीट हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में गूगल रिटेल स्टोर खोलने का विचार किया गया था, लेकिन इस वक्त नई दिल्ली और मुंबई में सबसे पहले गूगल रिटेल स्टोर खोलने की बातें की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल दिल्ली के पास मौजूद एक शहर गुरुग्राम को एक बड़ी जगह के रूप में देख रहा है, जहां मेटा (Meta), ऊबर (Uber) और यूनिक्लो (Uniqlo) जैसे कई नामी ब्रांड्स मौजूद हैं. गूगल भारत में एप्पल से मुकाबला करने की कोशिश कर रहा है. भारत में अपने रिटेल स्टोर्स को खोलकर गूगल उन लोगों को टारगेट कर रहा है, जो महंगे स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में भारत में गूगल की सीधी टक्कर एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स से हो सकती है.
भारत में एप्पल का वर्चस्व
काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, इस वक्त गूगल के पिक्सल फोन का भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट (ऐसे डिवाइस जिनकी कीमत 520 डॉलर से ज्यादा है) में सिर्फ 2% का शेयर है. वहीं, एप्पल का भारतीय मार्केट में 55% शेयर है, जो गूगल के पिक्सल फोन की तुलना में कहीं ज्यादा है. इसका मतलब है कि एप्पल इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है और अब गूगल उसे टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: