ETV Bharat / state

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, सीएम और मंत्रियों ने की अधिकारियों के साथ बैठक - MAHILA SAMRIDHI YOJANA DELHI

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने की महिला समृद्धि योजना लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को इसपर चर्चा हुई.

महिला समृद्धि योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
महिला समृद्धि योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2025, 7:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए अधिकारियों से दिशा निर्देश तय करने के लिए कहा है. बजट को लेकर हुई पहली बैठक में अन्य पहलुओं के साथ-साथ महिला समृद्धि योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. इस याेजना को लागू करने को लेकर सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्वयं मुख्यमंत्री ने भी अपने सुझाव दिए हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से भाजपा की दूसरे राज्यों में महिलाओं को लेकर चल रही योजनाओं का अध्ययन करने के लिए भी कहा है. इस योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग काम कर रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बजट की तैयारी और महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई, जो महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने का भाजपा का चुनावी वादा है.

बताया गया कि अधिकारियों को पात्रता मानदंड सहित दिशा-निर्देश तैयार करने और अन्य राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई समान योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के बजट का अवलोकन कराया गया. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए धन कुशलतापूर्वक खर्च किया जाना चाहिए.

संकल्प पत्र को बजट में उतारने की तैयारी: बैठक में सड़कों, फ्लाईओवर की मरम्मत और सफाई तथा बरसात के मौसम में जलभराव को रोकने की योजना जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा बजट को लेकर यह मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की प्राथमिक बैठक थी, जिसमें मुख्यमंत्री को बजट के बारे में अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने भाजपा के संकल्प पत्र को प्रस्तावित बजट में उतारने के लिए काम शुरू कर दिया है और इस बजट में भाजपा के संकल्प पत्र की छाप प्रमुखता से दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें :

होली-दिवाली फ्री सिलेंडर मिलेगा दिल्ली वालों को, कैबिनेट बैठक में जल्द होगा फैसला !

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के लिए सरकारी आवास की तलाश शुरू, 'शीशमहल' में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए अधिकारियों से दिशा निर्देश तय करने के लिए कहा है. बजट को लेकर हुई पहली बैठक में अन्य पहलुओं के साथ-साथ महिला समृद्धि योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. इस याेजना को लागू करने को लेकर सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्वयं मुख्यमंत्री ने भी अपने सुझाव दिए हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से भाजपा की दूसरे राज्यों में महिलाओं को लेकर चल रही योजनाओं का अध्ययन करने के लिए भी कहा है. इस योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग काम कर रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बजट की तैयारी और महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई, जो महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने का भाजपा का चुनावी वादा है.

बताया गया कि अधिकारियों को पात्रता मानदंड सहित दिशा-निर्देश तैयार करने और अन्य राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई समान योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के बजट का अवलोकन कराया गया. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए धन कुशलतापूर्वक खर्च किया जाना चाहिए.

संकल्प पत्र को बजट में उतारने की तैयारी: बैठक में सड़कों, फ्लाईओवर की मरम्मत और सफाई तथा बरसात के मौसम में जलभराव को रोकने की योजना जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा बजट को लेकर यह मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की प्राथमिक बैठक थी, जिसमें मुख्यमंत्री को बजट के बारे में अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने भाजपा के संकल्प पत्र को प्रस्तावित बजट में उतारने के लिए काम शुरू कर दिया है और इस बजट में भाजपा के संकल्प पत्र की छाप प्रमुखता से दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें :

होली-दिवाली फ्री सिलेंडर मिलेगा दिल्ली वालों को, कैबिनेट बैठक में जल्द होगा फैसला !

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के लिए सरकारी आवास की तलाश शुरू, 'शीशमहल' में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.