दुबई: रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया. यह भारत के लिए वनडे मुकाबलों में लगातार 12वीं बार टॉस हारने का रिकॉर्ड था. इससे पहले, नीदरलैंड के पास 50 ओवर के मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड था.
भारत ने वनडे में लगातार 12 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ग्रुप ए के तीसरे मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार 11 बार टॉस हारने के बाद नीदरलैंड के साथ अनचाहा रिकॉर्ड बराबर किया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉस हारकर भारत ने लगातार 12 बार टॉस हारकर नीदरलैंड से आगे निकल गया है.
India have now lost 12 consecutive tosses in ODIs, starting from the World Cup final 😮
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2025
Rohit Sharma - 9 games
KL Rahul - 3 games pic.twitter.com/KrpbosWbnl
रोहित 9 और केएल राहुल 3 बार टॉस हारे
भारत के टॉस हारने का सिलसिला ICC विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था. फिर यह केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों टॉस गंवाए. हालांकि टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली.
उसके बाद रोहित शर्मा ने 2024 में तीन टॉस हारे. श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार और फिर कप्तान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टॉस गंवाए, जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 3-0 से हरा दिया.
PAKISTAN HAVE WON THE TOSS AND THEY'VE DECIDED TO BAT FIRST. pic.twitter.com/MhVwL310EU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुश्दिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद