सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को सड़क दुर्घटना में पांच पर्यटकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.
चूड़ा थाने के उपनिरीक्षक जेएन गमारा ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे लिंबडी तालुका के नवी मोरवाड़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि बंगाल के पर्यटकों का समूह टेम्पो ट्रैवलर में यात्रा कर रहा था, तभी वाहन एक डंपर से टकरा गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का समूह दीव, सोमनाथ, द्वारका और सौराष्ट्र की यात्रा से लौट रहा था. यात्रा के दौरान उनका वाहन राजकोट से अहमदाबाद जा रहे एक डंपर से टकरा गया. फिलहाल पांच घायलों को इलाज के लिए सुरेंद्रनगर के सी.यू. शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि दो दिन बाद अहमदाबाद से उनकी फ्लाइट थी. उन्होंने बताया कि दो महिलाओं और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. पांच अन्य को इलाज के लिए जिले के सायला तालुका के एक अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
लिंबडी के डीएसपी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोगों को पहले इलाज के लिए सायला तथा फिर आगे के इलाज के लिए सुरेंद्रनगर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- पंजाब के युवक की कोलंबिया में मौत, डंकी रास्ते जा रहा था अमेरिका, एजेंट को दिये थे 43 लाख रुपये