ETV Bharat / sports

IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन किए पूरे - VIRAT KOHLI

भारत बनाम पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया.

Virat Kohli
विराट कोहली (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 23, 2025, 8:05 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 9:28 PM IST

दुबई: विराट कोहली ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14,000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाबले से पहले 35 वर्षीय कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 15 रन की जरूरत थी.

विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन किए पूरे
कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी 287वीं वनडे पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले उन्होंने 286 पारियों में 57.78 की औसत से 13,985 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी 93.43 की स्ट्राइक रेट थी.

तेंदुलकर ने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 378 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा के बाद 14000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए.

36 वर्षीय आधुनिक समय के महान खिलाड़ी सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिसे उन्होंने सितंबर 2023 में एशिया कप के दौरान कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ पूरा किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनके नाम 50 वनडे शतक हैं.

सबसे तेज 14,000 वनडे रन
खिलाड़ीमैदानमैचपारी
विराट कोहली दुबई298287
सचिन तेंदुलकर पेशावर359350
कुमार संगकारासिडनी402378

कोहली ने भारत के लिए वनडे में पकड़े सबसे ज्यादा कैच
इसके अलावा पहली पारी के दौरान वह 157 कैच लेकर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए, उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दोनों भारतीय खिलाड़ी फील्डर के रूप में 150 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले सिर्फ दो क्रिकेटर हैं.

कोहली ने अपना 158वां कैच डीप मिडविकेट पर लपका, जब उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह को आउट किया. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने लॉन्ग-ऑन की ओर गेंद को चिप किया, जहां कोहली ने एक अच्छा लो कैच पकड़ा था. अजहरुद्दीन ने 1985-2000 के बीच भारत के लिए अपने 334 वनडे मैचों में 156 कैच लिए थे.

खिलाड़ीमैचकैच
राहुल द्रविड़ 504333
विराट कोहील 547*333
मोहम्मद अजरूद्दीन433261
सचिन तेंदुलकर 664256
रोहित शर्मा496*229
ये खबर भी पढ़ें : IND vs PAK: कुलदीप यादव ने रचा नया कीर्तिमान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

दुबई: विराट कोहली ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14,000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाबले से पहले 35 वर्षीय कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 15 रन की जरूरत थी.

विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन किए पूरे
कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी 287वीं वनडे पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले उन्होंने 286 पारियों में 57.78 की औसत से 13,985 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी 93.43 की स्ट्राइक रेट थी.

तेंदुलकर ने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 378 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा के बाद 14000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए.

36 वर्षीय आधुनिक समय के महान खिलाड़ी सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिसे उन्होंने सितंबर 2023 में एशिया कप के दौरान कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ पूरा किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनके नाम 50 वनडे शतक हैं.

सबसे तेज 14,000 वनडे रन
खिलाड़ीमैदानमैचपारी
विराट कोहली दुबई298287
सचिन तेंदुलकर पेशावर359350
कुमार संगकारासिडनी402378

कोहली ने भारत के लिए वनडे में पकड़े सबसे ज्यादा कैच
इसके अलावा पहली पारी के दौरान वह 157 कैच लेकर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए, उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दोनों भारतीय खिलाड़ी फील्डर के रूप में 150 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले सिर्फ दो क्रिकेटर हैं.

कोहली ने अपना 158वां कैच डीप मिडविकेट पर लपका, जब उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह को आउट किया. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने लॉन्ग-ऑन की ओर गेंद को चिप किया, जहां कोहली ने एक अच्छा लो कैच पकड़ा था. अजहरुद्दीन ने 1985-2000 के बीच भारत के लिए अपने 334 वनडे मैचों में 156 कैच लिए थे.

खिलाड़ीमैचकैच
राहुल द्रविड़ 504333
विराट कोहील 547*333
मोहम्मद अजरूद्दीन433261
सचिन तेंदुलकर 664256
रोहित शर्मा496*229
ये खबर भी पढ़ें : IND vs PAK: कुलदीप यादव ने रचा नया कीर्तिमान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
Last Updated : Feb 23, 2025, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.