ETV Bharat / sports

वाह क्या थ्रो है! अक्षर से पंगा लेना इमाम को पड़ा भारी, पलक झपकते ही हवा में बिखेर दीं गिल्लियां, देखें वीडियो - IND VS PAK

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में अक्षर पटेल ने एक शानदार थ्रो से इमाम उल हक का काम तमाम कर दिया.

IND vs PAK Axar Patel run out Imam-ul-Haq
भारत बनाम पाकिस्तान (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 23, 2025, 4:15 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह पांचवां मुकाबला है, जहां पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. अब तक पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. इस मैच में एक समय ऐसा था, जब पाकिस्तान अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खुद अपनी गलती के चलते विकेट गंवा दिया.

दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और बाबर आजम पारी की शुरुआत करने के लिए आए. पाक टीम को पहला झटका बाबर 23 के रूप में लगा. इसके बाद फखर जमान की जगह पर टीम में शामिल हुए, इमाम उल हक ने खुद परेशानियों को न्योता दिया, जब वह रन आउट हो गए.

IND vs PAK Axar Patel run out Imam-ul-Haq
भारत बनाम पाकिस्तान (AP Photo)

अक्षर से पंगा लेना इमाम को पड़ा भारी
आपको बता दें कि, भारत की ओर से पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर कुलदीप यादव डालने के लिए आए. कुलदीप के इस ओवर की दूसरी गेंद को इमाम उल हक ने मिड ऑन की तरह खेला, जहां पर भारतीय के बेस्ट फील्डर में से एक अक्षर पटेल फील्डिंग कर रहे थे. उनके हाथ से रन चुराना इमाम को भारी पड़ गया.

इमाम शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इतने में अक्षर ने बॉल को उठाया और सीधे स्टंप पर थ्रो किया. बॉल सीधा स्टंप पर जाकर लगी और इसी डायरेक्ट हिट थ्रो के साथ इमाम उल हक ने पवेलियन की ओर दौड़ते हुए नजर आए. उन्होंने इस मैच में 26 बॉल में सिर्फ 10 रन बनाए.

भारत इस मैच में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी के रूप में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है, जबकि अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के रूप में टीम में तीन स्पिन गेंदबाज शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान: मोहम्मद शमी चोट के चलते मैदान से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह पांचवां मुकाबला है, जहां पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. अब तक पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. इस मैच में एक समय ऐसा था, जब पाकिस्तान अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खुद अपनी गलती के चलते विकेट गंवा दिया.

दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और बाबर आजम पारी की शुरुआत करने के लिए आए. पाक टीम को पहला झटका बाबर 23 के रूप में लगा. इसके बाद फखर जमान की जगह पर टीम में शामिल हुए, इमाम उल हक ने खुद परेशानियों को न्योता दिया, जब वह रन आउट हो गए.

IND vs PAK Axar Patel run out Imam-ul-Haq
भारत बनाम पाकिस्तान (AP Photo)

अक्षर से पंगा लेना इमाम को पड़ा भारी
आपको बता दें कि, भारत की ओर से पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर कुलदीप यादव डालने के लिए आए. कुलदीप के इस ओवर की दूसरी गेंद को इमाम उल हक ने मिड ऑन की तरह खेला, जहां पर भारतीय के बेस्ट फील्डर में से एक अक्षर पटेल फील्डिंग कर रहे थे. उनके हाथ से रन चुराना इमाम को भारी पड़ गया.

इमाम शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इतने में अक्षर ने बॉल को उठाया और सीधे स्टंप पर थ्रो किया. बॉल सीधा स्टंप पर जाकर लगी और इसी डायरेक्ट हिट थ्रो के साथ इमाम उल हक ने पवेलियन की ओर दौड़ते हुए नजर आए. उन्होंने इस मैच में 26 बॉल में सिर्फ 10 रन बनाए.

भारत इस मैच में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी के रूप में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है, जबकि अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के रूप में टीम में तीन स्पिन गेंदबाज शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान: मोहम्मद शमी चोट के चलते मैदान से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
Last Updated : Feb 23, 2025, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.