हैदराबाद : भारत में रेलवे से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. इनके के लिए रेलवे द्वारा हजारों की संख्या में ट्रेनों को चलाया जाता है. यही वजह है कि भारत में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.
बता दें कि इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भी रेलवे के द्वारा कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं मार्च में होली है. होली के त्योहार में बहुत सारे लोग अपने घर जाते हैं, इसको देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
होली के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
इंडियन रेलवे की ओर से रविवार यानी 23 फरवरी से होली के मद्देनजर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की शुरुआत हो गई है. होली पर यदि आप भी घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लें. बांद्रा टर्मिनस से सुबेदारगंज तक के लिए ट्रेन 04126 बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज स्पेशल चलाई जा रही है. यह ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11 बजे चलेगी और शाम को 5 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
ट्रेन 04126 बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन मुंबई से बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, रुपबस, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
28 स्पेशल ट्रेनें और चलाई जाएंगी
होली को देखते हुए रेलवे की ओर से फिलहाल 28 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें अलग-अलग शहरों से चलाई जाएंगी. जिससे लोगों को सुविधा हो सके. इनमें से कुछ ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. तो वहीं कुछ ट्रेनों की बुकिंग 24 फरवरी से शुरू होगी. ऑनलाइन www.irctc.co.in पर जाकर इन ट्रेनों की बुकिंग की जा सकेगी.
पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 01469 वीकली स्पेशल 11मार्च 2025 और 18 मार्च 2025 को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01470 वीकली स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च को नागपुर से 8 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01151 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से 06 मार्च और 13 मार्च को 00.20 बजे चलकर उसी दिन 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. वहीं वापसी में 01152 वीकली स्पेशल 06 और 13 मार्च को दोपहर 2.15 बजे चलकर अगले दिन सीएसएमटी स्टेशन पर सुबह 03.45 बजे पहुंच जाएगी.
सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को CSMT-नागपुर-CSMT साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन नागुपर 15.10 बजे पहुंचे जाएगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02140 नागपुर से 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को रात 8 बजे चलेगी और अगले दिन सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर दिन 1.30 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिफिकेशन के 100 साल पूरे होने पर पश्चिम रेलवे ने लगाई खास प्रदर्शनी, देखें वीडियो