ETV Bharat / state

Congress MLA Protest : विधानसभा में चल रही वार्ता समाप्त, कांग्रेस विधायकों का धरना रहेगा जारी - CONGRESS AGITATION

विधायकों को सस्पेंड करने पर बढ़ा विवाद
विधायकों को सस्पेंड करने पर बढ़ा विवाद (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 9:48 AM IST

Updated : Feb 22, 2025, 4:10 PM IST

कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. विधायकों ने सदन में ही रात्रि भोज किया, साथ ही विधायकों ने विधानसभा में ही रात गुजारी, देर रात तक रात सत्ता पक्ष ने समझाइश का प्रयास किया था, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी.

LIVE FEED

9:26 PM, 22 Feb 2025 (IST)

विधानसभा में चल रही वार्ता हुई समाप्त

विधानसभा में चल रही वार्ता हुई समाप्त. कांग्रेस विधायकों का धरना रहेगा जारी.

8:50 PM, 22 Feb 2025 (IST)

एक बार फिर शुरू हुआ वार्ता का दौर

मंत्री जोगाराम पटेल और जवाहर सिंह बेढम कर रहे वार्ता. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के धरने को समाप्त करवाने पहुंचे मंत्री जोगाराम पटेल और जवाहर सिंह बेढम. विपक्ष ने शुरू किया भजन गान.

4:09 PM, 22 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायकों के लिए राजस्थान विधानसभा में पहुंचा लंच

विधानसभा मे कांग्रेस विधायको का धरना. कांग्रेस विधायकों के लिए राजस्थान विधानसभा में पहुंचा लंच. सरदारशहर विधायक पंडित अनिल शर्मा ने की सभी विधायको के लिए भोजन की व्यवस्था. इससे पहले यह परंपरा दिवंगत भंवरलाल शर्मा निभाते थे. कांग्रेस विधायक कल शाम से विधानसभा मे लगातार धरने पर हैं.

12:47 PM, 22 Feb 2025 (IST)

निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई

राजस्थान विधानसभा में धरने पर बैठे निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई. इनकी डॉक्टरों ने जांच की और इलाज किया जा रहा है.

जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ी
जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

11:47 AM, 22 Feb 2025 (IST)

बसेड़ी विधायक संजय जाटव की तबीयत बिगड़ी

विधानसभा में कांग्रेस का धरना जारी. बसेड़ी विधायक संजय जाटव की तबीयत बिगड़ी, जाटव को भी किया गया है निलंबित. विधानसभा के डॉक्टर पहुंचे विधायक जाटव के पास.

10:40 AM, 22 Feb 2025 (IST)

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान

विधानसभा में बढ़ते गतिरोध को लेकर जोगाराम पटेल बोले - कांग्रेस अंतर्कलह से गुजर रही है, इनके नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहें हैं, कल विधानसभा में प्रभावी रूप से कार्यवाही चल रही थी, मंत्री भी प्रभावी रूप से जवाब दे रहे थे, विपक्ष की पोल खुल रही थी, इसीलिए इन्होंने जान बूझ कर यह कृत्य किया है, इंदिरा गांधी देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं, इंदिरा गांधी हम सबके लिए आदरणीय हैं, हम आज दिन में फिर से वार्ता करेंगे

10:38 AM, 22 Feb 2025 (IST)

विधानसभा में गतिरोध को लेकर बयान

भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का बयान, कहा- दादी सबसे सर्वाधिक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन समस्या ये है की दादी शब्द हिंदुओं के लिए आरक्षित है, मुस्लिम समाज और पारसी समाज में दादी की जगह क्या शब्द उपयोग करते है ये पता नहीं, मुझे लगता है उनकी आपत्ति वहां पर होगी, इंदिरा गांधी की शादी तो फ़िरोज़ जहागीर से हुई थी, तो हो सकता है उनको दादी शब्द से इसीलिए ऐतराज़ हो, मैं पता करूंगा पारसी में दादी शब्द को क्या कहा जाता है, हम लोग वही बुलवा देंगे

10:37 AM, 22 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का बयान

"हमें विरोध करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है? , हम भी चाहते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों की आवाज सुनी जाए और हमें बोलने का मौका मिले, लेकिन हमने पिछली बार भी देखा था और इस बार भी देख रहे हैं कि हमें ऐसे कोई अवसर नहीं दिए जा रहे हैं, भाजपा अलग-अलग बहानों से बाधाएं पैदा करते हैं, ताकि सत्र स्थगित किया जा सके, ऐतिहासिक रूप से हमेशा यही देखा गया है कि विपक्ष सदन से वॉकआउट करता है, जबकि सत्तारूढ़ दल इसे चलाने की कोशिश करता है, लेकिन यहां स्थिति बिल्कुल उलट है.

10:24 AM, 22 Feb 2025 (IST)

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बयान

6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "कल राज्य विधानसभा के अंदर यह घटना हुई, हमारे मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए सम्मानपूर्वक 'दादी' शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन विपक्ष ने इसे गलत तरीके से लिया, अध्यक्ष ने कहा कि उस हिस्से को कार्यवाही से हटा दिया जाएगा, इसके बावजूद, विपक्ष ने उनकी बात नहीं मानी और उन पर मौखिक हमला किया यह निंदनीय है"

10:22 AM, 22 Feb 2025 (IST)

हम यहां से नहीं जाएंगे-जूली

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा, "सरकार यह दिखाना चाहती है कि जैसे हम कोई मुद्दा खड़ा कर रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है, विपक्ष की सिर्फ एक ही मांग है कि इंदिरा गांधी के खिलाफ दिए गए बयान वापस लिए जाएं, विधानसभा के अंदर सभी समान हैं, सदन की गरिमा बनाए रखना हम सभी और विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है, अध्यक्ष उन टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने का आदेश दे सकते थे, लेकिन आप जानबूझकर विपक्ष को उकसा रहे हैं, हमें पूरी रात यहीं बितानी पड़ी, राज्य की जनता सरकार की हठधर्मिता देख रही है, हम यहीं रहेंगे... जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाती, हम यहां से नहीं जाएंगे

9:55 AM, 22 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायकों का धरना जारी

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, टीकाराम जूली बोले - गतिरोध सरकार ख़ुद पैदा कर रही, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली स्थिति हो रखी है

9:50 AM, 22 Feb 2025 (IST)

विधानसभा में अखबार पढ़ते विधायक

विधायकों को सस्पेंड करने का मामला, कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन का मामला, कल के हंगामे और रात के धरने की अखबारों में कवरेज देख रहे हैं विधायक

सदन में अखबारों की सुर्खियां पढ़ते विधायक (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

9:47 AM, 22 Feb 2025 (IST)

सदन में गुजारी रात, सुबह मॉर्निंग वॉक भी विधानसभा में

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा परिसर में ही की मॉर्निंग वॉक, आज भी गतिरोध दूर करने के लिए होगी बातचीत, कल रात एक बार तो दोनों पक्ष कह चुके अपनी-अपनी बात, कल रात मंत्री सुमित गोदारा और जवाहर सिंह बेढम ने की थी विपक्ष से बात, देर रात तक चली बात से नहीं निकला नतीजा

सुबह मॉर्निंग वॉक भी विधानसभा में (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

9:41 AM, 22 Feb 2025 (IST)

विधायकों को सस्पेंड करने का मामला

आज हर जिला मुख्यालय पर जताएंगे विरोध,विधायकों को सस्पेंड करने पर बढ़ा विवाद, रातभर विधानसभा में सोए कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. विधायकों ने सदन में ही रात्रि भोज किया, साथ ही विधायकों ने विधानसभा में ही रात गुजारी, देर रात तक रात सत्ता पक्ष ने समझाइश का प्रयास किया था, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी.

LIVE FEED

9:26 PM, 22 Feb 2025 (IST)

विधानसभा में चल रही वार्ता हुई समाप्त

विधानसभा में चल रही वार्ता हुई समाप्त. कांग्रेस विधायकों का धरना रहेगा जारी.

8:50 PM, 22 Feb 2025 (IST)

एक बार फिर शुरू हुआ वार्ता का दौर

मंत्री जोगाराम पटेल और जवाहर सिंह बेढम कर रहे वार्ता. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के धरने को समाप्त करवाने पहुंचे मंत्री जोगाराम पटेल और जवाहर सिंह बेढम. विपक्ष ने शुरू किया भजन गान.

4:09 PM, 22 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायकों के लिए राजस्थान विधानसभा में पहुंचा लंच

विधानसभा मे कांग्रेस विधायको का धरना. कांग्रेस विधायकों के लिए राजस्थान विधानसभा में पहुंचा लंच. सरदारशहर विधायक पंडित अनिल शर्मा ने की सभी विधायको के लिए भोजन की व्यवस्था. इससे पहले यह परंपरा दिवंगत भंवरलाल शर्मा निभाते थे. कांग्रेस विधायक कल शाम से विधानसभा मे लगातार धरने पर हैं.

12:47 PM, 22 Feb 2025 (IST)

निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई

राजस्थान विधानसभा में धरने पर बैठे निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई. इनकी डॉक्टरों ने जांच की और इलाज किया जा रहा है.

जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ी
जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

11:47 AM, 22 Feb 2025 (IST)

बसेड़ी विधायक संजय जाटव की तबीयत बिगड़ी

विधानसभा में कांग्रेस का धरना जारी. बसेड़ी विधायक संजय जाटव की तबीयत बिगड़ी, जाटव को भी किया गया है निलंबित. विधानसभा के डॉक्टर पहुंचे विधायक जाटव के पास.

10:40 AM, 22 Feb 2025 (IST)

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान

विधानसभा में बढ़ते गतिरोध को लेकर जोगाराम पटेल बोले - कांग्रेस अंतर्कलह से गुजर रही है, इनके नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहें हैं, कल विधानसभा में प्रभावी रूप से कार्यवाही चल रही थी, मंत्री भी प्रभावी रूप से जवाब दे रहे थे, विपक्ष की पोल खुल रही थी, इसीलिए इन्होंने जान बूझ कर यह कृत्य किया है, इंदिरा गांधी देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं, इंदिरा गांधी हम सबके लिए आदरणीय हैं, हम आज दिन में फिर से वार्ता करेंगे

10:38 AM, 22 Feb 2025 (IST)

विधानसभा में गतिरोध को लेकर बयान

भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का बयान, कहा- दादी सबसे सर्वाधिक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन समस्या ये है की दादी शब्द हिंदुओं के लिए आरक्षित है, मुस्लिम समाज और पारसी समाज में दादी की जगह क्या शब्द उपयोग करते है ये पता नहीं, मुझे लगता है उनकी आपत्ति वहां पर होगी, इंदिरा गांधी की शादी तो फ़िरोज़ जहागीर से हुई थी, तो हो सकता है उनको दादी शब्द से इसीलिए ऐतराज़ हो, मैं पता करूंगा पारसी में दादी शब्द को क्या कहा जाता है, हम लोग वही बुलवा देंगे

10:37 AM, 22 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का बयान

"हमें विरोध करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है? , हम भी चाहते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों की आवाज सुनी जाए और हमें बोलने का मौका मिले, लेकिन हमने पिछली बार भी देखा था और इस बार भी देख रहे हैं कि हमें ऐसे कोई अवसर नहीं दिए जा रहे हैं, भाजपा अलग-अलग बहानों से बाधाएं पैदा करते हैं, ताकि सत्र स्थगित किया जा सके, ऐतिहासिक रूप से हमेशा यही देखा गया है कि विपक्ष सदन से वॉकआउट करता है, जबकि सत्तारूढ़ दल इसे चलाने की कोशिश करता है, लेकिन यहां स्थिति बिल्कुल उलट है.

10:24 AM, 22 Feb 2025 (IST)

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बयान

6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "कल राज्य विधानसभा के अंदर यह घटना हुई, हमारे मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए सम्मानपूर्वक 'दादी' शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन विपक्ष ने इसे गलत तरीके से लिया, अध्यक्ष ने कहा कि उस हिस्से को कार्यवाही से हटा दिया जाएगा, इसके बावजूद, विपक्ष ने उनकी बात नहीं मानी और उन पर मौखिक हमला किया यह निंदनीय है"

10:22 AM, 22 Feb 2025 (IST)

हम यहां से नहीं जाएंगे-जूली

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा, "सरकार यह दिखाना चाहती है कि जैसे हम कोई मुद्दा खड़ा कर रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है, विपक्ष की सिर्फ एक ही मांग है कि इंदिरा गांधी के खिलाफ दिए गए बयान वापस लिए जाएं, विधानसभा के अंदर सभी समान हैं, सदन की गरिमा बनाए रखना हम सभी और विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है, अध्यक्ष उन टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने का आदेश दे सकते थे, लेकिन आप जानबूझकर विपक्ष को उकसा रहे हैं, हमें पूरी रात यहीं बितानी पड़ी, राज्य की जनता सरकार की हठधर्मिता देख रही है, हम यहीं रहेंगे... जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाती, हम यहां से नहीं जाएंगे

9:55 AM, 22 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायकों का धरना जारी

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, टीकाराम जूली बोले - गतिरोध सरकार ख़ुद पैदा कर रही, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली स्थिति हो रखी है

9:50 AM, 22 Feb 2025 (IST)

विधानसभा में अखबार पढ़ते विधायक

विधायकों को सस्पेंड करने का मामला, कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन का मामला, कल के हंगामे और रात के धरने की अखबारों में कवरेज देख रहे हैं विधायक

सदन में अखबारों की सुर्खियां पढ़ते विधायक (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

9:47 AM, 22 Feb 2025 (IST)

सदन में गुजारी रात, सुबह मॉर्निंग वॉक भी विधानसभा में

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा परिसर में ही की मॉर्निंग वॉक, आज भी गतिरोध दूर करने के लिए होगी बातचीत, कल रात एक बार तो दोनों पक्ष कह चुके अपनी-अपनी बात, कल रात मंत्री सुमित गोदारा और जवाहर सिंह बेढम ने की थी विपक्ष से बात, देर रात तक चली बात से नहीं निकला नतीजा

सुबह मॉर्निंग वॉक भी विधानसभा में (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

9:41 AM, 22 Feb 2025 (IST)

विधायकों को सस्पेंड करने का मामला

आज हर जिला मुख्यालय पर जताएंगे विरोध,विधायकों को सस्पेंड करने पर बढ़ा विवाद, रातभर विधानसभा में सोए कांग्रेस विधायक

Last Updated : Feb 22, 2025, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.