ETV Bharat / state

LPG लेकर जा रहे टैंकर की टायर में लगी आग, भांकरोटा जैसा हादसा होते-होते टला - LPG TANKER CAUGHT FIRE

दौसा में शनिवार को एलपीजी गैस ले जा रहे टैंकर में आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा लिया गया.

दौसा में भांकरोटा जैसा हादसा होते-होते बचा
दौसा में भांकरोटा जैसा हादसा होते-होते बचा (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 9:47 AM IST

Updated : Feb 22, 2025, 9:56 AM IST

दौसा : जिले में शनिवार सुबह भांकरोटा जैसा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, एलपीजी इंडेन गैस से भरा एक टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था. इस दौरान जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आगे अट्ठा बजौरी के पास टैंकर के टायर के लेदर चिपक गए, जिससे टैंकर के टायर से धुंआ निकलने लगा. टायर से धुंआ निकलता देख ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया. मामले की जानकारी दौसा पुलिस सहित इंडेयन गैस के उच्चाधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही दौसा प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, सदर थाने का जाप्ता तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गया.

LPG लेकर जा रहे टैंकर की टायर में लगी आग (ETV Bharat Dausa)

मौके पर पानी की व्यवस्था होने से पाया आग पर काबू : जिले के सदर पुलिस के ड्यूटी अधिकारी भीखाराम ने बताया कि टैंकर एलपीजी गैस लेकर गुजरात से उत्तराखंड जा रहा था. इस दौरान जयपुर भरतपुर रोड पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आगे टैंकर के टायर के लेदर चिपकने से उसमें आग लग गई. घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. हालांकि, जिस जगह पर टैंकर में आग लगने की घटना हुई थी, वहां पानी की व्यवस्था थी, जिसके चलते आमजन के सहयोग से पानी डालकर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था.

टैंकर में भरा था गैस
टैंकर में भरा था गैस (ETV Bharat Dausa)

इसे भी पढ़ें. जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस का खाली टैंकर पलटा, भांकरोटा गैस हादसे की आई याद

घटना ने दिलाई भांकरोटा कांड की याद : ड्यूटी अधिकारी भीखाराम ने बताया कि घटना के बाद समय रहते टैंकर में लगे आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई, जिससे क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो दौसा में भी भांकरोटा जैसा कांड हो सकता था. फिलहाल, सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर को मौके पर ही निगरानी में रखा गया है.

टायर में से निकल रहा था धुआं
टायर में से निकल रहा था धुआं (ETV Bharat Dausa)

दौसा : जिले में शनिवार सुबह भांकरोटा जैसा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, एलपीजी इंडेन गैस से भरा एक टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था. इस दौरान जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आगे अट्ठा बजौरी के पास टैंकर के टायर के लेदर चिपक गए, जिससे टैंकर के टायर से धुंआ निकलने लगा. टायर से धुंआ निकलता देख ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया. मामले की जानकारी दौसा पुलिस सहित इंडेयन गैस के उच्चाधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही दौसा प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, सदर थाने का जाप्ता तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गया.

LPG लेकर जा रहे टैंकर की टायर में लगी आग (ETV Bharat Dausa)

मौके पर पानी की व्यवस्था होने से पाया आग पर काबू : जिले के सदर पुलिस के ड्यूटी अधिकारी भीखाराम ने बताया कि टैंकर एलपीजी गैस लेकर गुजरात से उत्तराखंड जा रहा था. इस दौरान जयपुर भरतपुर रोड पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आगे टैंकर के टायर के लेदर चिपकने से उसमें आग लग गई. घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. हालांकि, जिस जगह पर टैंकर में आग लगने की घटना हुई थी, वहां पानी की व्यवस्था थी, जिसके चलते आमजन के सहयोग से पानी डालकर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था.

टैंकर में भरा था गैस
टैंकर में भरा था गैस (ETV Bharat Dausa)

इसे भी पढ़ें. जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस का खाली टैंकर पलटा, भांकरोटा गैस हादसे की आई याद

घटना ने दिलाई भांकरोटा कांड की याद : ड्यूटी अधिकारी भीखाराम ने बताया कि घटना के बाद समय रहते टैंकर में लगे आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई, जिससे क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो दौसा में भी भांकरोटा जैसा कांड हो सकता था. फिलहाल, सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर को मौके पर ही निगरानी में रखा गया है.

टायर में से निकल रहा था धुआं
टायर में से निकल रहा था धुआं (ETV Bharat Dausa)
Last Updated : Feb 22, 2025, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.