जयपुर. राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने के लिए करीब 17 करोड़ रुपए खर्च कर हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगवाए गए हैं. लेकिन यह नई व्यवस्था कई विधायकों को रास नहीं आ रही है. कई विधायक इन टैबलेट्स को कागज रखने के लिए स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. विधानसभा में लगवाए गए टैबलेट्स में से चार टैबलेट्स बीते दिनों टूट भी चुके हैं. जिन्हें रिपेयर करवाया गया है. विधानसभा के स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा, कई बार कहने के बाद भी आईपैड (टैबलेट) का उपयोग ढंग से नहीं किया जा रहा है. कुछ लोग इसे स्टैंड के रूप में काम में ले रहे हैं. उस पर कागज रखकर पढ़ते हैं. दबाव पड़ने से चार विधायकों की सीट पर लगे टैबलेट्स टूट चुके हैं. जिन्हें रिपेयर करवाया गया है.
लॉक करने और फोन चार्ज करने की मनाही : उन्होंने साफ कहा, यह स्टैंड नहीं हैं. वे बोले, कई बार कहने के बाद भी कई सदस्य टैबलेट को लॉक कर जाते हैं. जिससे इनपुट में समस्या आती है. कई विधायक टैबलेट्स की पावर केबल हटाकर फोन चार्ज करने लगते हैं. उन्होंने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि करीब 17 करोड़ रुपए खर्च कर लगाए गए टैबलेट्स पेपर रखकर पढ़ने के लिए नहीं है. उन्होंने सदस्यों को टैबलेट्स को लॉक करके नहीं जाने और फोन चार्ज पर नहीं लगाने की भी हिदायत दी है.
पढ़ें: विधानसभा में बजट पर बहस रहेगी जारी, EWS नियमों में संशोधन और टूटी सड़कों हंगामा के आसार
सत्र शुरू होने से पहले दी गई थी विधायकों को ट्रेनिंग : विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस करने की कवायद के तहत सदन का सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी गई थी. हालांकि, कई विधायकों ने इस ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद आईपैड से छेड़छाड़ और इसे पेपर स्टैंड के रूप में इस्तेमाल लेने का मामला सामने आने के बाद स्पीकर ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने साफतौर पर इस संबंध में विधायकों को निर्देश दिए हैं.
स्पीकर पहले भी पहले भी दे चुके हैं नसीहत : यह पहली बार नहीं है जब स्पीकर देवनानी ने विधायकों को टैबलेट्स के इस्तेमाल को लेकर नसीहत दी है. इससे पहले भी वे कह चुके हैं कि सदन की गरिमा और उपकरणों की सुरक्षा के मद्देनजर विधायक अपनी फेस आईडी या एपल आईडी आईपैड में दर्ज नहीं करें. सदन में अन्य वेबसाइट की सर्फिंग करने, कैमरा चालू करने, किसी भी प्रकार का ऑडियो प्ले करने की भी सख्त मनाही है. स्पीकर देवनानी ने आईपैड की चार्जिंग केबल को अनप्लग नहीं करने और आईपैड की सेटिंग में बदलाव नहीं करने के भी निर्देश दिए थे.