नासिक: महाराष्ट्र के जालना में एक टिपर चालक ने लोहे के शेड पर रेत डाल दी जिससे सड़क किनारे सो रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं नासिक जिले में एक सड़क हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग के घाट खंड पर एक ट्रक के वाहनों से टकराने से एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
नासिक में भीषण सड़क हादसा
नासिक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के घाट खंड पर एक ट्रक के वाहनों से टकराने से एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे चांदवाड़ के पास मुंबई-आगरा राजमार्ग पर राहुद घाट पर हुआ. इस दुर्घटना में सात से आठ वाहनों के बीच टक्कर हुई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की ओर जा रहे एक ट्रक के ब्रेक ढलान पर फेल हो गए और वह कार और ट्रक सहित सात से आठ वाहनों से टकरा गया. दुर्घटना में एक कार में सवार 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. हादसे के बाद चीख पुकार मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चांदवाड़ उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा और सुबह तक स्थिति सामान्य हो गई.
शेड पर रेत डाल डालने से 5 मजदूरों की मौत
जाफराबाद तालुका के पासोडी-चंदोल रोड पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक परियोजना पर काम कर रहे मजदूर रात में सड़क किनारे लोह के शेड के नीचे सो रहे थे. तभी टिपर चालक ने लोहे के शेड पर रेत डाल दी. टिन शेड रेत का भार सहन नहीं कर पाया और नीचे सो रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया.
घटना का पता तब चला जब आज सुबह वह शेड नहीं मिला, जहां मजदूर स्थायी रूप से रह रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पासोडी गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मजदूरों को रेत के ढेर से बाहर निकाला. तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.