हैदराबाद: छावा की रिलीज के एक हफ्ते बाद अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, हर्ष गुजराल और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सरदार का ग्रैंडसन और द लेडी किलर के बाद रकुल और भूमि दोनों के साथ अर्जुन का दूसरा कोलैबोरेशन है. फिल्म की रिलीज के बाद इस बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही विक्की कौशल की 'छावा' के बीच यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी.
बॉक्स ऑफिस पर 'मेरे हसबैंड की बीवी' को नई रिलीज फिल्मों से टक्कर मिल रही है, जिसमें विक्की कौशल की हिरोस्टिकल पीरियड ड्रामा 'छावा', अजीत कुमार की 'विदामुयार्ची', नागा चैतन्य की 'तंडेल', निकोल किडमैन की 'बेबीगर्ल' और कॉलीवुड एक्शन फिल्म 'ड्रैगन' शामिल हैं.
ट्रेड इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार, 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने प्री-सेल में 5000 से कम टिकट बेचे हैं. एडवांस बुकिंग की धीमी रफ्तार को देखते हुए टीम 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने शुरुआती वीकेंड के लिए चुनिंदा सिनेमा और बुकिंग काउंटर्स पर एक के साथ एक टिकट फ्री ऑफर की घोषणा की है.
FRIDAY ONLY: 1 ticket = 2 entries, kyunki life mein har cheez ka mazza double se hi aata hai, just like our Ankur Chadha 😜#MereHusbandKiBiwi advance Booking Now Open, releasing in cinemas tomorrow on 21st February
— Pooja Entertainment (@poojafilms) February 20, 2025
*Across Select Cinema Websites and Booking counters
To Avail… pic.twitter.com/6rRmVRJ624
'मेरे हसबैंड की बीवी' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. वहीं, फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है, वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी धीमी रही है. बुकिंग और फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं के आधार पर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत स्टारर 1 से 2 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर सकती है. हालांकि वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने की उम्मीद है.
हालांकि, 'मेरे हसबैंड की बीवी' 'छावा' की ब्लॉकबस्टर रन से प्रभावित हो सकती हैं, जो रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. विक्की कौशल की अगुवाई वाली यह पीरियड ड्रामा बड़ी संख्या में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रही है. 'छावा' के क्रेज को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'मेरे हसबैंड की बीवी' का इसके आगे टिकना मुश्किल है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' अंकुर (अर्जुन कपूर) की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी एक्स वाइफ प्रभलीन ढिल्लो (भूमि पेडनेकर) अचानक वापस आ जाती हैं. रेट्रोग्रेड एम्नेसिया से पीड़ित होने के बाद प्रभलीन अपने तलाक के बारे में भूल जाती है और उसे यकीन हो जाता है कि वे अभी भी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. इस फिल्म में दर्शकों को लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा.