नई दिल्ली: भारत में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इनमें से कुछ लोग आरक्षित कोच में सफर करते हैं. जबकि कुछ लोग अनारक्षित कोच में सफर करते हैं. अगर आरक्षित कोच की बात करें तो इनके लिए पहले बुकिंग करानी होती है. इनमें थर्ड एसी, सेकंड एसी, फर्स्ट एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर और सेकंड सिटिंग जैसे कोच शामिल हैं. वहीं अगर अनारक्षित कोच की बात करें तो इसमें जनरल कोच होता है.
इसमें आपको ज्यादा पहले से टिकट नहीं लेना होता है. जैसे ही आप रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. कुछ समय बाद का टिकट लेकर आप किसी भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. हर रोज करोड़ों यात्री जनरल कोच में सफर करते हैं. लेकिन अब जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से नियम बदले जा सकते हैं.
क्या होगा बदलाव?
अभी कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी. अब इस हादसे की जांच की जा रही है. लेकिन इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि अब जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वालों के लिए रेलवे की ओर से नियम बदले जाएंगे.
दरअसल कहा जा रहा है कि रेल मंत्रालय अब जनरल टिकट बुकिंग के मापदंड बदलने पर विचार कर रहा है. अब जनरल टिकट में ट्रेनों के नाम भी दर्ज किए जा सकेंगे. आपको बता दें कि फिलहाल ऐसा नहीं है. अभी जनरल टिकट लेकर एक मिनट में ट्रेन बदली जा सकती है. लेकिन एक बार टिकट पर ट्रेन का नाम दर्ज हो जाने के बाद यात्री ट्रेन नहीं बदल सकेगा.
जनरल टिकट की वैधता?
रेलवे का यह नियम शायद बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि रेलवे द्वारा जारी किया गया जनरल टिकट वैधता के साथ आता है. अगर जनरल टिकट लेने के 3 घंटे के अंदर यात्रा शुरू नहीं की जाती है तो वह टिकट अमान्य हो जाता है. ऐसे में यात्री उस टिकट पर यात्रा नहीं कर सकता.