ETV Bharat / state

राजस्थान बजट 2025: युवा बोले, सरकार ने रोजगार और खेलों से जुड़े आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का इरादा जताया - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान बजट में युवा वर्ग पर खासा ध्यान दिया है. विशेषकर खेलों में आधारभूत ढांचे के विकास पर जोर दिया गया है.

RAJASTHAN BUDGET 2025
राजस्थान विधानसभा. (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 8:27 PM IST

जयपुर: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में इस बार युवाओं पर फोकस किया है. रोजगार, उद्योग और खेलों से जुड़े युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवाओं ने कहा कि सरकार ने बड़े स्तर पर सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देने की बात कही है. मौजूदा समय में रोजगार युवाओं के लिए सपने जैसा है. इसे साकार करने की बात बजट में कही गई है. खेलों पर विशेष फोकस किया गया है. यह अच्छी बात है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम के कोच गणपत कुमार का कहना है कि सरकार ने बजट में रोजगार देने की बात कही है. इस बजट में पहली बार खिलाड़ियों और खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को डवलप करने की बात कही गई है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

राजस्थान बजट पर युवाओं की प्रतिक्रिया. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

पदक की उम्मीद बढ़ेगी: क्रिकेट की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भाविनी भार्गव का कहना था कि बजट में खेलों को प्रोत्साहन दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश के अंदर खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की बात कही है. इसके अलावा अन्य सभी खेलों को डवलप करने की बात भी बजट में है. इससे खेलों में पदक की उम्मीद बढ़ेगी. क्रिकेट कोच सीमा जाट का कहना था कि वह लंबे समय से बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रही है. बजट में खेल और खिलाड़ियों को लेकर जिस तरह की घोषणाएं हुई है, उसे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश के अंदर बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एक आम आदमी के नजरिए से देखा जाए तो राजस्थान का यह बजट काफी बेहतरीन रहा है.

जयपुर: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में इस बार युवाओं पर फोकस किया है. रोजगार, उद्योग और खेलों से जुड़े युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवाओं ने कहा कि सरकार ने बड़े स्तर पर सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देने की बात कही है. मौजूदा समय में रोजगार युवाओं के लिए सपने जैसा है. इसे साकार करने की बात बजट में कही गई है. खेलों पर विशेष फोकस किया गया है. यह अच्छी बात है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम के कोच गणपत कुमार का कहना है कि सरकार ने बजट में रोजगार देने की बात कही है. इस बजट में पहली बार खिलाड़ियों और खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को डवलप करने की बात कही गई है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

राजस्थान बजट पर युवाओं की प्रतिक्रिया. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

पदक की उम्मीद बढ़ेगी: क्रिकेट की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भाविनी भार्गव का कहना था कि बजट में खेलों को प्रोत्साहन दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश के अंदर खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की बात कही है. इसके अलावा अन्य सभी खेलों को डवलप करने की बात भी बजट में है. इससे खेलों में पदक की उम्मीद बढ़ेगी. क्रिकेट कोच सीमा जाट का कहना था कि वह लंबे समय से बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रही है. बजट में खेल और खिलाड़ियों को लेकर जिस तरह की घोषणाएं हुई है, उसे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश के अंदर बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एक आम आदमी के नजरिए से देखा जाए तो राजस्थान का यह बजट काफी बेहतरीन रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.