हैदराबाद: साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म डाकू महाराज बीती 12 जनवरी से थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमा रही है. फिल्म में उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. फिल्म आज 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक दमदार सॉन्ग भी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में बालकृष्ण और उर्वशी के इस गाने का खूब शोर है और सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप जमकर वायरल हो रही हैं. इस सॉन्ग में उर्वशी के बोल्ड डांस मूव्स भी हैं, जिस पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
इस गाने का नाम Dabidi Dibidi है, जो सोशल मीडिया पर खूह हिट हो रहा है, लेकिन इस गाने के पॉपुलर होने के साथ-साथ इसे ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी ने इस गाने में अपनी परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक मिनट की परफॉर्मेंस का 1 करोड़ रुपये चार्ज करती है. इस हिसाब से कहा जा रहा है कि 3 मिनट के सॉन्ग Dabidi Dibidi के लिए उर्वशी ने 3 करोड़ रुपये लिए हैं. हालांकि मेकर्स और एक्ट्रेस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव उर्वशी रौतेला को 73 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 236 करोड़ रुपये है. बता दें, फिल्म डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला एक ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं. वहीं, नंदमुरी बालकृष्ण फिल्म के लीड एक्टर हैं. फिल्म में तब बड़ा ट्विस्ट आता है, जब वह और उनकी पत्नी अन्याय के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ बालकृष्ण 'डाकू महाराज' का रूप धारण कर लेते हैं और फिर लोगों को न्याय दिलाने में मदद करते हैं. कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के लिए डाकू महाराज से उर्वशी के कुछ सीन कट कर दिए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कोई सच्चाई नहीं हैं. बॉबी कोल्ली के डायरेक्शन में बनी डाकू महाराज' एक तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है.