डीग: जिले में साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक वांछित साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामलों में धोखाधड़ी करने के आरोप हैं. वह नगर थाना पुलिस की सूची में लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. सूचना पर सीकरी थाना पुलिस ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए नगर थाना पुलिस को सौंप दिया.
सूचना पर कार्रवाई: सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सीकरी कस्बे में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम साकिर निवासी बुडली बताया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज साइबर ठगी के कई मामलों में वांछित था. इसके चलते उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. प्राथमिक पूछताछ के बाद सीकरी पुलिस ने आरोपी को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया, जहां आगे की गहन पूछताछ जारी है.
पढ़ें: डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाईः साइबर ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार - DEEG POLICE ACTION
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी साइबर ठगी के कई मामलों में संलिप्त था और उसने कई लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था. पूछताछ में आरोपी के नेटवर्क और ठगी के नए मामलों का खुलासा होने की संभावना है. डीग जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने साइबर अपराधों को लेकर जिले की जनता से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए सभी नागरिकों को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है.