हैदराबाद: गूगल ने साल 2024 में एक कमाल का फीचर लॉन्च किया था, जिसे सर्किल टू सर्च (Circle to Search) फीचर कहते हैं. इस फीचर की मदद से यूज़र्स स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज को सिर्फ घेरा बनाकर या टैप करके ही सर्च कर सकते हैं. सैमसंग ने पिछले साल ही अपने प्रीमियम फोन्स में गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) के जरिए सर्किल टू सर्च फीचर को शामिल किया था. उसके बाद गूगल ने भी इस फीचर को लॉन्च किया था, जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन यूज़र कर रहे थे. अब गूगल ने इस फीचर को आईफोन वालों के लिए भी पेश कर दिया है.
अब आईफोन यूज़ करने वाले यूज़र्स भी गूगल के इस सर्किल टू सर्च फीचर का मजा ले सकते हैं. आइए हम आपको इस फीचर की डिटेल्स और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं. गूगल ने इस नए फीचर को सर्च स्क्रीन विद गूगल लेंस (Search Screen with Google Lens) का नाम दिया है. इस फीचर की मदद से आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज के बारे में सर्च करने के लिए नया टैब खोलने या स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं होगी.
इस फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर की मदद से आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स आईफोन की स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी टेक्स्ट, इमेज या ऑब्जेक्ट को सिर्फ ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करके गूगल पर सर्च कर सकते हैं. इससे किसी भी चीज के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त करना काफी आसान हो जाएगा.
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.
- इसके लिए आपको सबसे पहले Chrome या Google ऐप पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद तीन-डॉट मेनू पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको सर्च स्क्रीन विद गूगल लेंस का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना होगा.
- अब आप स्क्रीन पर किसी भी चीज को ड्रॉ, हाइलाइट या टैप करके, गूगल पर तुरंत उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि आईफोन में आया सर्किल टू सर्च फीचर एंड्रॉयड के सर्किल टू सर्च फीचर से थोड़ा अलग है. एंड्रॉयड का सर्किल टू सर्च फीचर किसी भी ऐप, सर्च ब्राउज़र या स्क्रीन पर यूज़ किया जा सकता है, लेकिन आईफोन का सर्च स्क्रीन विद गूगल लेंस फीचर सिर्फ क्रोम ब्राउज़र या गूगल ऐप पर ही काम करता है.
यह भी पढ़ें: