ETV Bharat / state

युवक ने की आत्महत्या, भाई का आरोप-जान से मारने की धमकी दे रहे थे कुछ लोग, मामले की जांच में जुटी पुलिस - YOUTH KILLED HIMSELF IN BARMAR

बाखासर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसके भाई का आरोप है कि कुछ लोग उसे मारने की धमकी दे रहे थे.

Bakhasar Police Station of Barmer
बाड़मेर का बाखासर थाना (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 9:20 PM IST

बाड़मेर: जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के पनोरिया गांव में धमकियों से तंग आकर एक युवक के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पनोरिया गांव में राणाराम के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतक राणाराम के भाई धर्माराम का आरोप है कि उसके भाई को कुछ लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा था. धर्माराम ने कि आत्महत्या से पहले उसके भाई ने दो लोगों का नाम लेकर वीडियो बनाया था. इसमें आरोप था कि वे लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पैसों के लेन-देन का मामला है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब हम बॉडी को यहां से नहीं उठाएंगे.

पढ़ें: धौलपुर में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, युवक पर परेशान करने का आरोप, मामला दर्ज - MINOR GIRL KILLED HIMSELF

हालांकि पुलिस ने शाम को मृतक के शव को मोर्चरी में रखाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए चोहटन वृताधिकारी जीवनलाल खत्री ने मौके से पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

बाड़मेर: जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के पनोरिया गांव में धमकियों से तंग आकर एक युवक के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पनोरिया गांव में राणाराम के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतक राणाराम के भाई धर्माराम का आरोप है कि उसके भाई को कुछ लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा था. धर्माराम ने कि आत्महत्या से पहले उसके भाई ने दो लोगों का नाम लेकर वीडियो बनाया था. इसमें आरोप था कि वे लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पैसों के लेन-देन का मामला है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब हम बॉडी को यहां से नहीं उठाएंगे.

पढ़ें: धौलपुर में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, युवक पर परेशान करने का आरोप, मामला दर्ज - MINOR GIRL KILLED HIMSELF

हालांकि पुलिस ने शाम को मृतक के शव को मोर्चरी में रखाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए चोहटन वृताधिकारी जीवनलाल खत्री ने मौके से पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.