ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर से इंजमाम-उल-हक तक 5 लीजेंडरी क्रिकेटर जो अपने पूरे करियर में केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए - PLAYERS TO PLAY ONLY 1 T20I MATCH

भारत के ऐसे कुल 11 क्रिकेटर हैं जो अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में केवल एक ही टी20 मैच खेल पाए.

इंजमाम-उल-हक
इंजमाम-उल-हक (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 22, 2025, 5:35 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट का सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को शुरू हुए 20 साल हो चुके हैं. इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से अब कई देशों में टी20 लीग का आयोजन किया जाता है. टी20 इंटरनेशनल का पहला मैच 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.

उस समय के कुछ क्रिकेटरों ने वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके अपना नाम महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल करा लिया, लेकिन अपने प्रतिष्ठित करियर में वे केवल एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. ऐसे पांच क्रिकेटरों के बारे में हम बताने हैं.

पांच लीजेंडरी क्रिकेटर जो अपने करियर में केवल एक टी20 मैच खेल पाए
1- सचिन तेंदुलकर
2- राहुल द्रविड़
3- इंजमाम-उल-हक
4- जेसन गिलेस्पी
5- मोहम्मद रफीक

सचिन तेंदुलकर (भारत)
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. यह भारत का पहला और सचिन का आखिरी टी20 मैच था. 2006 में भारत ने जोहान्सबर्ग में अपना पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर और टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. सचिन के चार्ल लैंगवेल्ट ने आउट किया. तेंदुलकर ने दस रन बनाए थे, जिसमे वो दो चौके भी लगाए. सचिन ने उस मैच में एक विकेट भी लिया था. भारत ने उस मैच को अंतिम गेंद पर जीत लिया.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर (Getty Image)

इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 1992 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे इंजमाम-उल-हक भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने सिर्फ एक टी20 मैच खेल पाए. इंजमाम-उल-हक ने अपना पहला और आखिरी टी20 मैच 2006 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें वो पाकिस्तान के कप्तान भी थे. इस मैच में इंजमाम ने नाबाद 11 रन बनाए और पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 145 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच के बाद इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के इस प्रारूप में किसी और मैच में हिस्सा नहीं लिया.

इंजमाम-उल-हक
इंजमाम-उल-हक (AFP PHOTO)

राहुल द्रविड़ (भारत)
राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन वो भी सचिन तेंदुलकर की तरह भारत के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. द्रविड़ ने साल 2011 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जिसमें उन्होंने 21 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन यह उनका एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था. उस मैच में द्रविड़ ने स्पिनर समित पटेल की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. यह मैच भारत छह विकेट से हार गया था. इस मैच के बाद द्रविड़ ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने का निर्णय लिया.

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ (AFP photo)

जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)
टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने पूरे करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. यह मैच 2005 में रोज बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. जिसमे गिलेस्पी ने चार ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट लिया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया 101 रन से हार गई थी. इस के बाद जेसन गिलेस्पी ने अपनी टीम के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए. इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 26.14 की औसत से 259 विकेट लिए और आठ बार 5 विकेट लिए. वो 2003 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य भी थे.

जेसन गिलेस्पी
जेसन गिलेस्पी (Getty image)

मोहम्मद रफीक (बांग्लादेश)
बांग्लादेशी स्पिनर मोहम्मद रफीक ने भी केवल एक टी20 मैच खेला है. उनका आखिरी मैच 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ था, उस मैच में उन्होंने 5 गेंदों पर 13 रन बनाए और चार ओवरों में एक विकेट हासिल किया. उस मैच को बांग्लादेश ने 43 रनों से जीता था. वो 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं.

मोहम्मद रफीक
मोहम्मद रफीक (AFP PHOTO)

11 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में केवल एक टी20 मैच खेला

2007 में आईपीएल के उदय के साथ भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की भरमार इतनी ज्यादा हो गई कि अगर कोई खिलाड़ी टी20 मैच में खराब प्रदर्शन करता है, तो प्रशंसक उभरते हुए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अपील करते हैं. जिस की वजह से कई भारतीय खिलाड़ियों का टी 20 करियर छोटा हो गया. आज तक, 11 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने पूरे करियर में सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल पाए हैं.

केवल एक टी20 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
1-दिनेश मोंगिया, 2-सचिन तेंदुलकर, 3-राहुल द्रविड़, 4-मुरली कार्तिक, 5-सुदीप त्यागी, 6-बद्रीनाथ, 7-करण शर्मा, 8-ऋषि धवन, 9-परवेज रसूल, 10-पवन नेगी, 11-अरविंद श्रीनाथ

दिनेश मोंगिया
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद दिनेश मोंगिया भी केवल एक टी20 मैच खेल पाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला. उस मैच में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 38 रनों की पारी खेली. वह कभी आईपीएल में भी नहीं खेले, इसलिए उन्होंने सिर्फ एक मैच खेलने के बाद अपना टी20 करियर समाप्त कर लिया.

मुरली कार्तिक
मुरली कार्तिक ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे. हालांकि भारत ने वह मैच जीत लिया था.

सुदीप त्यागी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी को आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन की वजह से 2009 में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया, त्यागी ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया. जिसमे उन्होंने केवल 2 ओवर 10.50 की इकॉनमी रेट से 21 रन लुटाए.

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने वर्ष 2008 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. लेकिन 2011 में उन्होंने टी20 में डेब्यू किया. दिलचस्प बात यह है कि अपने टी20 डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बावजूद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. बद्रीनाथ ने अपना पहला और आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके शामिल थे.

करण शर्मा
करण शर्मा ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना पहला टी20ई कैप हासिल किया. उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट लिया था.

श्रीनाथ अरविंद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. उस मैच में श्रीनाथ अरविंद ने 3.4 ओवर में 12 की महंगी इकॉनमी रेट से 44 रन दिए.

पवन नेगी
स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर पवन नेगी ने वर्ष 2016 में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 2016 एशिया कप में यूएई के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की और अपने 3 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

ऋषि धवन
ऋषि धवन ने जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला और एकमात्र टी20 मैच खेला. उस मैच में ऑलराउंडर ऋषि धवन भारतीय टीम के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे, क्योंकि उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन लुटाए थे.

परवेज रसूल
जम्मू-कश्मीर के ऑफ स्पिनर परवेज रसूल 2017 में भारत के लिए टी20 मैच में डेब्यू किया. वो भारतीय टीम में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खेला, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर इयोन मोर्गन का विकेट लिया.

हैदराबाद: क्रिकेट का सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को शुरू हुए 20 साल हो चुके हैं. इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से अब कई देशों में टी20 लीग का आयोजन किया जाता है. टी20 इंटरनेशनल का पहला मैच 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.

उस समय के कुछ क्रिकेटरों ने वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके अपना नाम महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल करा लिया, लेकिन अपने प्रतिष्ठित करियर में वे केवल एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. ऐसे पांच क्रिकेटरों के बारे में हम बताने हैं.

पांच लीजेंडरी क्रिकेटर जो अपने करियर में केवल एक टी20 मैच खेल पाए
1- सचिन तेंदुलकर
2- राहुल द्रविड़
3- इंजमाम-उल-हक
4- जेसन गिलेस्पी
5- मोहम्मद रफीक

सचिन तेंदुलकर (भारत)
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. यह भारत का पहला और सचिन का आखिरी टी20 मैच था. 2006 में भारत ने जोहान्सबर्ग में अपना पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर और टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. सचिन के चार्ल लैंगवेल्ट ने आउट किया. तेंदुलकर ने दस रन बनाए थे, जिसमे वो दो चौके भी लगाए. सचिन ने उस मैच में एक विकेट भी लिया था. भारत ने उस मैच को अंतिम गेंद पर जीत लिया.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर (Getty Image)

इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 1992 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे इंजमाम-उल-हक भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने सिर्फ एक टी20 मैच खेल पाए. इंजमाम-उल-हक ने अपना पहला और आखिरी टी20 मैच 2006 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें वो पाकिस्तान के कप्तान भी थे. इस मैच में इंजमाम ने नाबाद 11 रन बनाए और पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 145 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच के बाद इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के इस प्रारूप में किसी और मैच में हिस्सा नहीं लिया.

इंजमाम-उल-हक
इंजमाम-उल-हक (AFP PHOTO)

राहुल द्रविड़ (भारत)
राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन वो भी सचिन तेंदुलकर की तरह भारत के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. द्रविड़ ने साल 2011 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जिसमें उन्होंने 21 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन यह उनका एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था. उस मैच में द्रविड़ ने स्पिनर समित पटेल की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. यह मैच भारत छह विकेट से हार गया था. इस मैच के बाद द्रविड़ ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने का निर्णय लिया.

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ (AFP photo)

जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)
टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने पूरे करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. यह मैच 2005 में रोज बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. जिसमे गिलेस्पी ने चार ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट लिया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया 101 रन से हार गई थी. इस के बाद जेसन गिलेस्पी ने अपनी टीम के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए. इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 26.14 की औसत से 259 विकेट लिए और आठ बार 5 विकेट लिए. वो 2003 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य भी थे.

जेसन गिलेस्पी
जेसन गिलेस्पी (Getty image)

मोहम्मद रफीक (बांग्लादेश)
बांग्लादेशी स्पिनर मोहम्मद रफीक ने भी केवल एक टी20 मैच खेला है. उनका आखिरी मैच 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ था, उस मैच में उन्होंने 5 गेंदों पर 13 रन बनाए और चार ओवरों में एक विकेट हासिल किया. उस मैच को बांग्लादेश ने 43 रनों से जीता था. वो 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं.

मोहम्मद रफीक
मोहम्मद रफीक (AFP PHOTO)

11 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में केवल एक टी20 मैच खेला

2007 में आईपीएल के उदय के साथ भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की भरमार इतनी ज्यादा हो गई कि अगर कोई खिलाड़ी टी20 मैच में खराब प्रदर्शन करता है, तो प्रशंसक उभरते हुए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अपील करते हैं. जिस की वजह से कई भारतीय खिलाड़ियों का टी 20 करियर छोटा हो गया. आज तक, 11 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने पूरे करियर में सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल पाए हैं.

केवल एक टी20 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
1-दिनेश मोंगिया, 2-सचिन तेंदुलकर, 3-राहुल द्रविड़, 4-मुरली कार्तिक, 5-सुदीप त्यागी, 6-बद्रीनाथ, 7-करण शर्मा, 8-ऋषि धवन, 9-परवेज रसूल, 10-पवन नेगी, 11-अरविंद श्रीनाथ

दिनेश मोंगिया
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद दिनेश मोंगिया भी केवल एक टी20 मैच खेल पाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला. उस मैच में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 38 रनों की पारी खेली. वह कभी आईपीएल में भी नहीं खेले, इसलिए उन्होंने सिर्फ एक मैच खेलने के बाद अपना टी20 करियर समाप्त कर लिया.

मुरली कार्तिक
मुरली कार्तिक ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे. हालांकि भारत ने वह मैच जीत लिया था.

सुदीप त्यागी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी को आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन की वजह से 2009 में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया, त्यागी ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया. जिसमे उन्होंने केवल 2 ओवर 10.50 की इकॉनमी रेट से 21 रन लुटाए.

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने वर्ष 2008 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. लेकिन 2011 में उन्होंने टी20 में डेब्यू किया. दिलचस्प बात यह है कि अपने टी20 डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बावजूद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. बद्रीनाथ ने अपना पहला और आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके शामिल थे.

करण शर्मा
करण शर्मा ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना पहला टी20ई कैप हासिल किया. उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट लिया था.

श्रीनाथ अरविंद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. उस मैच में श्रीनाथ अरविंद ने 3.4 ओवर में 12 की महंगी इकॉनमी रेट से 44 रन दिए.

पवन नेगी
स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर पवन नेगी ने वर्ष 2016 में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 2016 एशिया कप में यूएई के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की और अपने 3 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

ऋषि धवन
ऋषि धवन ने जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला और एकमात्र टी20 मैच खेला. उस मैच में ऑलराउंडर ऋषि धवन भारतीय टीम के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे, क्योंकि उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन लुटाए थे.

परवेज रसूल
जम्मू-कश्मीर के ऑफ स्पिनर परवेज रसूल 2017 में भारत के लिए टी20 मैच में डेब्यू किया. वो भारतीय टीम में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खेला, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर इयोन मोर्गन का विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.