ETV Bharat / city

कांग्रेस पर भाजपा के ओम माथुर का तंज, बोले- एक कुर्सी से चिपके हैं तो दूसरे चाहते हैं हड़पना - कांग्रेस पर भाजपा

बहरोड़ पहुंचे भाजपा नेता ओम माथुर ने कांग्रेस की गुटबाजी पर प्रहार किया (BJP Om Mathur attacks Congress). उन्होंने सत्ताधारी पार्टी में चल रही रस्साकशी को राजस्थान की प्रगति में बाधक बताया. माथुर बुधवार को सड़क मार्ग से दिल्ली से जयपुर जा रहे थे.

Om Mathur attacks Congress
बहरोड़ में ओम माथुर
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 2:35 PM IST

बहरोड़ (अलवर). भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम माथुर दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ के दुघेड़ा में कुछ देर रुके. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार किया. इस दौरान उन्होंने मंच से अपने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया (BJP Om Mathur attacks Congress). मिशन 2023 के लिए तैयार रहने की अपील की और दम भरा कि वो कांग्रेस को प्रदेश से हमेशा के लिए मिटा कर रख देंगे.

प्रदेश के सूरत-ए-हाल पर बोले ये: माथुर के मुताबिक प्रदेश का हाल पिछले 4 साल से बेहाल है. उन्होंने ये तस्वीर बदलने का भरोसा लिया. कहा- आने वाले समय में इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. साथ ही प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम लिए बगैर व्यंग बाण छोड़े. कहा- एक कुर्सी से चिपके रहना चाहता है तो दूसरा कुर्सी को हड़पना चाहता है. उस चक्कर में राजस्थान की जनता परेशान हो रही है.

बहरोड़ में ओम माथुर

ओहदे का महत्व: माथुर ने अपने अहम ओहदे के साथ ही प्रदेश के हालातों का जिक्र किया. कहा कि अब हम सबका दायित्व है आने वाले समय मे जो भी कमल का फूल लेकर आए उसको जीताकर भेजना है. अब तो मैं चुनाव समिति का मेंबर भी हूं. अब राजस्थान में अन्याय नहीं होगा. राजस्थान के लिए मुझे चाहें किसी से भी लड़ना पड़े इसलिए मैं किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दूंगा.

पढ़ें-शक्ति प्रदर्शन से कुछ नही होता, सीएम चेहरा कौन होगा बीजेपी का केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा तयः ओम माथुर

मिशन 2023 के लिए तैयारी की अपील: भाजपा नेता ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए बातों को विराम दिया. कहा- स्वास्थ्य चलते में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं. क्योंकि अभी मेरी सर्जरी हुई है. इसके साथ ही आप सभी से कहना चाहूंगा की 2023 की लड़ाई के लिए अभी से तैयार हो जाएं. इस दौरान उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव, अलवर विधायक संजय शर्मा ,अलवर ग्रामीण से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रामकिशन मेघवाल ,रोहतास प्रधान, देशराज खरेरा ,नीलम यादव सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बहरोड़ (अलवर). भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम माथुर दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ के दुघेड़ा में कुछ देर रुके. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार किया. इस दौरान उन्होंने मंच से अपने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया (BJP Om Mathur attacks Congress). मिशन 2023 के लिए तैयार रहने की अपील की और दम भरा कि वो कांग्रेस को प्रदेश से हमेशा के लिए मिटा कर रख देंगे.

प्रदेश के सूरत-ए-हाल पर बोले ये: माथुर के मुताबिक प्रदेश का हाल पिछले 4 साल से बेहाल है. उन्होंने ये तस्वीर बदलने का भरोसा लिया. कहा- आने वाले समय में इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. साथ ही प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम लिए बगैर व्यंग बाण छोड़े. कहा- एक कुर्सी से चिपके रहना चाहता है तो दूसरा कुर्सी को हड़पना चाहता है. उस चक्कर में राजस्थान की जनता परेशान हो रही है.

बहरोड़ में ओम माथुर

ओहदे का महत्व: माथुर ने अपने अहम ओहदे के साथ ही प्रदेश के हालातों का जिक्र किया. कहा कि अब हम सबका दायित्व है आने वाले समय मे जो भी कमल का फूल लेकर आए उसको जीताकर भेजना है. अब तो मैं चुनाव समिति का मेंबर भी हूं. अब राजस्थान में अन्याय नहीं होगा. राजस्थान के लिए मुझे चाहें किसी से भी लड़ना पड़े इसलिए मैं किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दूंगा.

पढ़ें-शक्ति प्रदर्शन से कुछ नही होता, सीएम चेहरा कौन होगा बीजेपी का केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा तयः ओम माथुर

मिशन 2023 के लिए तैयारी की अपील: भाजपा नेता ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए बातों को विराम दिया. कहा- स्वास्थ्य चलते में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं. क्योंकि अभी मेरी सर्जरी हुई है. इसके साथ ही आप सभी से कहना चाहूंगा की 2023 की लड़ाई के लिए अभी से तैयार हो जाएं. इस दौरान उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव, अलवर विधायक संजय शर्मा ,अलवर ग्रामीण से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रामकिशन मेघवाल ,रोहतास प्रधान, देशराज खरेरा ,नीलम यादव सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 19, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.