अजमेरः राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को विधानसभा में पेश कर दिया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में पेश किए बजट 2025-26 में हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की है. उपमुख्यमंत्री ने बजट में युवाओं को लेकर कई घोषणाएं की है. इन घोषणाओं पर युवाओं का क्या रिएक्शन है, यहां जानिये.
युवाओं की यह रही प्रतिक्रियाः स्थानीय युवा राहुल भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने पिछले बजट से भी बेहतर युवाओं के लिए इस बार घोषणाएं की है. बजट में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की मंशा सरकार की नजर आ रही है. इसके लिए सवा लाख सरकारी नौकरी और डेढ़ लाख प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी 1 वर्ष में देने की सरकार की घोषणा ने युवाओं के चेहरे पर खुशी ला दी है. उन्होंने कहा कि कम पढ़े युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार ने उनको कौशल विकास से जोड़ने के लिए भी बड़ी घोषणा की है. स्थानीय युवा मोहित मल्होत्रा ने कहा कि सरकार ने घोषणाएं अच्छी की है, लेकिन यह घोषणाएं धरातल पर भी उतारनी चाहिए. मल्होत्रा ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में सरकारी नौकरियों की अटकी वेकेंसियों को पूर्ण करने के लिए कुछ नहीं किया. ऐसी वेकेंसियों में शामिल रहे युवा आज भी सरकार की ओर देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली
इसे भी पढ़ें- दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी
उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में राजस्थान में उद्योग स्थापित नहीं किया गए हैं और नहीं तकनीक और आईटी क्षेत्र में किसी तरह के रोजगार के आयाम स्थापित किए गए हैं. यही वजह है कि राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को बड़ी मुश्किल से रोजगार मिलता है, लेकिन उसके बाद भी उनका वेतन काफी कम होता है. यही वजह है कि राजस्थान के युवा उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं. इस पलायन की ओर भी सरकार ध्यान देना चाहिए. स्थानीय युवा उदय सिंह बताते हैं कि भजनलाल सरकार के दूसरे बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए काफी अहम घोषणाएं हुई हैं. इन घोषणाओं से युवाओं में खुशी है. वहीं, युवाओं को रोजगार के लिए काबिल बनाने के लिए कौशल विकास, रोजगार स्थापित करने के लिए लोन में सब्सिडी देने, युवाओं के लिए रोजगार की नीति बनाने समेत शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में भी काफी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन घोषणाओं के धरातल पर उतरने से राजस्थान की युवाओं को काफी लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- जो कहते हैं वो करते हैं, जनता से किए वादों के अनुरूप बजट पेश किया
बजट में युवाओं के लिए हुई यह घोषणाएं
- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस वर्ष सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा बजट में हुई है.
- केंद्रीय बजट में स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर के तहत युवा अपना उघम स्थापित कर पाएंगे. इसके लिए 25 हजार एसटी-एससी महिला उघमी को लाभ मिलेगा.
- युवाओं के लिए विश्वकर्मा युवा उघमी योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के जरिए 2 करोड़ के लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी दी जाएगी. इसके लिए 150 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है.
- युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा बजट में विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की भी घोषणा की गई है. इसमें 500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.
- बजट में रोजगार मेलों का आयोजन के अलावा कैंपस इंटरव्यू और नए निवेश में स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दिए जाने की भी घोषणा है, ताकि युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सके.
- युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र सरकार शुरू करेगी.
- पुरस्कृत खिलाड़ियों को सरकार जमीन आवंटित करेगी.
- मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल की सीटों में वृद्धि की गई है.
- 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई है.