भीलवाड़ा: जिले के राजस्थानी लोक गायक राजू रावल पर गुरुवार देर रात आसींद में नेगडिया रोड पर हमला कर दिया गया. इससे लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने प्रदर्शन किया. आसींद थाना प्रभारी सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तो लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि राजू रावल आसींद के बस स्टैंड से नदी के रास्ते से नेगडिया रोड पर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में नेगडिया रोड के पास एक गली में ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी. इस पर राजू ने आसपास के लोगों से ट्रैक्टर हटाने की बात कही. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली हमारी नहीं है. आप किसी और को कह दो. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के समुदाय विशेष के लोगों ने राजू रावल पर हमला कर दिया. इससे उसके चेहरे और ललाट पर चोटें आई. कार का शीशा भी तोड़ दिया. गायक कलाकार ने रिपोर्ट पेश की. इस आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन: गायक कलाकार राजू रावल पर हमले की सूचना जैसे ही फैली तुरंत हिंदू संगठन के पदाधिकारी व युवा आसींद थाने के बाहर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उन्होंने राजू पर हमला करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की. पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.