जैसलमेर: एनएसयूआई प्रदेश संगठन शनिवार को जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से 'नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा' का आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा का शुभारंभ एक आम सभा से होगा, जिसमें पूर्व मंत्री और वर्तमान बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, और पीसीसी सचिव करणसिंह उचियाड़ा जैसे प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है. एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ इस दौरान बोले कि यह यात्रा युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि राज्य में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और आज का युवा इसके जाल में फंस चुका है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नशे के कारोबार में सरकार और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है, जिसके चलते यह धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. एनएसयूआई इस यात्रा के दौरान नशे के कारोबारियों और उनके सहयोगियों को उजागर करने का काम करेगी ताकि इनकी पहचान सार्वजनिक हो सके और सरकार तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके.
इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के कई प्रमुख नेता जैसे मदन प्रजापत (पचपदरा), पदमाराम मेघवाल (चौहटन), पीसीसी सचिव करणसिंह उचियाड़ा, आजादसिंह राठौड़, पूर्व विधायक रूपाराम धणदे, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी और पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल शामिल होंगे. इसके बाद नशा मुक्ति साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस रैली में कार्यकर्ता रैली शहीद जयसिंह भाटी चौराहा तक बाइक पर रैली के साथ चलकर सहभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे. यह यात्रा जैसलमेर से शुरू होकर बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी.