वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक वायु सेना के जनरल सीक्यू ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख पद से हटा दिया. यह कदम ट्रंप के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है. इसके बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने अमेरिकी नौसेना के प्रमुख और वायु सेना के उप प्रमुख को भी बर्खास्त कर दिया.
ट्रंप ने चार्ल्स क्यू ब्राउन को बर्खास्त करने और उनके स्थान पर वायुसेना के लेफ्टिनेंट जनरल जॉन डैन केन को नियुक्त करने की घोषणा की. यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि लेफ्टिनेंट केन सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वे चार सितारा जनरल नहीं हैं.
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन को देश के लिए 40 साल से अधिक की सेवा के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि वे एक अच्छे सज्जन और उत्कृष्ट नेता हैं. उन्होंने उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की.
उसी पोस्ट में ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अगले अध्यक्ष के रूप में नामित करने पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि जनरल केन एक कुशल पायलट, राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ और विशेष ऑपरेशनों के अनुभवी हैं.
पोस्ट में आगे कहा गया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान जनरल जॉन डैन ने आईएसआईएस प्रमुख के खात्में में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने रिकॉर्ड समय इस मिशन को पूरा कर दिया था. पोस्ट में ये भी कहा गया कि कुछ तथाकथित बड़े सैन्य अधिकारियों ने आईएसआईएस को हराने में कई साल लगने की बात कही थी जबकि जनरल केन ने कहा कि यह जल्दी किया जा सकता है, और उन्होंने ऐसा किया भी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन पर जनरल केन को पदोन्नति देने में अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर सेवा करने के लिए अत्यधिक योग्य और सम्मानित थे फिर भी उनके साथ भेदभाव किया गया.
ट्रंप ने रक्षा मंत्री और नए जनरल केन को लेकर कहा कि उनके सहयोग से शांति बहाली, सेना के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी. इसी के साथ ट्रंप ने रक्षा मंत्री को पांच अतिरिक्त उच्च-स्तरीय पदों के लिए नामांकन आमंत्रित करने का निर्देश दिया. इनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.
कुछ ही मिनटों बाद हेगसेथ ने नौसेना प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी को बर्खास्त करने की घोषणा करते हुए एक बयान जारी किया. हेगसेथ ने शुक्रवार को यह भी कहा कि वायु सेना के उप प्रमुख जनरल जेम्स स्लाइफ को बर्खास्त कर दिया गया है और वह सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए जज एडवोकेट जनरल के लिए 'नामांकन का अनुरोध' कर रहे हैं.
हेगसेथ ने कहा, 'मैं नौसेना संचालन प्रमुख और वायु सेना उप प्रमुख के पदों के लिए भी नामांकन का अनुरोध कर रहा हूं. इन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में पदस्थ लोगों, एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी और जनरल जेम्स स्लाइफ का करियर उल्लेखनीय रहा है. हम उन्हें हमारे देश के प्रति उनकी सेवा और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हैं.'