जालोर: जिले के सांचौर में गुजरात से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे आरटीओ दल के गार्ड को गुरुवार देर शाम को बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने कुचल दिया. इससे गार्ड की मौत हो गई.
सांचौर से आई परिवहन विभाग की टीम वाहनों की जांच के लिए भारतमाला एक्सप्रेसवे के पास खड़ी थी. इस दौरान सांचौर शहर की तरफ से ओवर स्पीड में आई बोलेरो कैम्पर गाड़ी का टर्न लेते समय संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई. इस हादसे में डिवाइडर पर खड़े संविदा पर कार्यरत गार्ड भाकचंद(60) पुत्र रामचंद्र बिश्नोई निवासी करावड़ी को गाड़ी ने चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: डंपर के टायर को चेक कर रहे चालक को कैंट्रा ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया है. अब मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी बड़ी संख्या में गुरुवार रात को ही अस्पताल में एकत्रित हो गए थे. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दिन में एफआईआर दर्ज की जाएगी. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.