ETV Bharat / state

भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड कैम्पर ने आरटीओ गार्ड को कुचला, मौत - ROAD ACCIDENT IN JALORE

सांचौर में आरटीओ दल के साथ मौजूद गार्ड को अनियंत्रित बोलेरो कैम्पर चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में गार्ड की मौत हो गई.

Road Accident In Jalore
घटनास्थल पर पलटी बोलेरो कैंपर (ETV Bharat Jalore)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 10:08 AM IST

जालोर: जिले के सांचौर में गुजरात से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे आरटीओ दल के गार्ड को गुरुवार देर शाम को बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने कुचल दिया. इससे गार्ड की मौत हो गई.

सांचौर से आई परिवहन विभाग की टीम वाहनों की जांच के लिए भारतमाला एक्सप्रेसवे के पास खड़ी थी. इस दौरान सांचौर शहर की तरफ से ओवर स्पीड में आई बोलेरो कैम्पर गाड़ी का टर्न लेते समय संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई. इस हादसे में डिवाइडर पर खड़े संविदा पर कार्यरत गार्ड भाकचंद(60) पुत्र रामचंद्र बिश्नोई निवासी करावड़ी को गाड़ी ने चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: डंपर के टायर को चेक कर रहे चालक को कैंट्रा ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया है. अब मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी बड़ी संख्या में गुरुवार रात को ही अस्पताल में एकत्रित हो गए थे. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दिन में एफआईआर दर्ज की जाएगी. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जालोर: जिले के सांचौर में गुजरात से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे आरटीओ दल के गार्ड को गुरुवार देर शाम को बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने कुचल दिया. इससे गार्ड की मौत हो गई.

सांचौर से आई परिवहन विभाग की टीम वाहनों की जांच के लिए भारतमाला एक्सप्रेसवे के पास खड़ी थी. इस दौरान सांचौर शहर की तरफ से ओवर स्पीड में आई बोलेरो कैम्पर गाड़ी का टर्न लेते समय संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई. इस हादसे में डिवाइडर पर खड़े संविदा पर कार्यरत गार्ड भाकचंद(60) पुत्र रामचंद्र बिश्नोई निवासी करावड़ी को गाड़ी ने चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: डंपर के टायर को चेक कर रहे चालक को कैंट्रा ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया है. अब मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी बड़ी संख्या में गुरुवार रात को ही अस्पताल में एकत्रित हो गए थे. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दिन में एफआईआर दर्ज की जाएगी. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.