ETV Bharat / city

डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने ली क्राइम मीटिंग, मातहतों को बेहतर कार्य करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:28 PM IST

डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने मंगलवार को मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई मीटिंग में उन्होंने सभी कर्मचारियों और अफसरों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए. डीजी एसीबी 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं.

DG ACB Alok Tripathi giving instructions in crime meeting
क्राइम मीटिंग में निर्देश देते डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी

जयपुर. राजस्थान एसीबी मुख्यालय में मंगलवार को डीजी आलोक त्रिपाठी ने क्राइम मीटिंग ली जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारी शामिल हुए. क्राइम मीटिंग के दौरान सभी जिलों के अधिकारियों ने अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इसके साथ ही बड़ी कार्रवाई में मार्गदर्शन देने के लिए डीजी आलोक त्रिपाठी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजी की प्रशंसा की.

क्राइम मीटिंग में निर्देश देते डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी

डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और ऐसे में बतौर डीजीपी 29 सितंबर को उनकी आखिरी क्राइम मीटिंग थी. मीटिंग में उन्होंने एसीबी के तमाम कर्मचारियों और आला अधिकारियों को हमेशा बेहतर कार्य करने और जनता की सेवा करने को लेकर मोटिवेट किया. डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने सभी अधिकारियों को यह संदेश दिया कि अधिकारी आते रहेंगे और जाते रहेंगे लेकिन संस्था का काम कभी अच्छे से चलता रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: लोहागढ़ डिपो का मुख्य प्रबंधक और उसका ड्राइवर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आलोक त्रिपाठी ने कहा कि संस्था को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए काम किया जाना चाहिए. यह भी कहा कि उन्हें एसीबी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला और उनके कार्यकाल में काफी अच्छी कार्रवाई हुई. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले नए अधिकारियों को भी सभी कर्मचारी और अफसर पूरा सहयोग करें.

समीक्षा बैठक में सीएम ने की डीजी एसीबी की तारीफ
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी समीक्षा बैठक के दौरान डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभियोजन स्वीकृति समयबद्ध जारी करने के निर्देश दिए और सभी राजकीय कर्मचारी गजटेड और नॉन गजटेड अफसर को उनकी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौकी स्तर पर भी अधिकारियों से वीसी के जरिए बातचीत की.

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारियों से बातचीत की. कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई करने और रिश्वतखोरों को ट्रैप करने के मामलों में राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है जिसके लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान एसीबी की पूरी टीम की प्रशंसा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले सवा 4 साल में डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी के कार्यों की प्रशंसा की.

जयपुर. राजस्थान एसीबी मुख्यालय में मंगलवार को डीजी आलोक त्रिपाठी ने क्राइम मीटिंग ली जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारी शामिल हुए. क्राइम मीटिंग के दौरान सभी जिलों के अधिकारियों ने अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इसके साथ ही बड़ी कार्रवाई में मार्गदर्शन देने के लिए डीजी आलोक त्रिपाठी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजी की प्रशंसा की.

क्राइम मीटिंग में निर्देश देते डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी

डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और ऐसे में बतौर डीजीपी 29 सितंबर को उनकी आखिरी क्राइम मीटिंग थी. मीटिंग में उन्होंने एसीबी के तमाम कर्मचारियों और आला अधिकारियों को हमेशा बेहतर कार्य करने और जनता की सेवा करने को लेकर मोटिवेट किया. डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने सभी अधिकारियों को यह संदेश दिया कि अधिकारी आते रहेंगे और जाते रहेंगे लेकिन संस्था का काम कभी अच्छे से चलता रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: लोहागढ़ डिपो का मुख्य प्रबंधक और उसका ड्राइवर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आलोक त्रिपाठी ने कहा कि संस्था को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए काम किया जाना चाहिए. यह भी कहा कि उन्हें एसीबी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला और उनके कार्यकाल में काफी अच्छी कार्रवाई हुई. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले नए अधिकारियों को भी सभी कर्मचारी और अफसर पूरा सहयोग करें.

समीक्षा बैठक में सीएम ने की डीजी एसीबी की तारीफ
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी समीक्षा बैठक के दौरान डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभियोजन स्वीकृति समयबद्ध जारी करने के निर्देश दिए और सभी राजकीय कर्मचारी गजटेड और नॉन गजटेड अफसर को उनकी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौकी स्तर पर भी अधिकारियों से वीसी के जरिए बातचीत की.

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारियों से बातचीत की. कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई करने और रिश्वतखोरों को ट्रैप करने के मामलों में राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है जिसके लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान एसीबी की पूरी टीम की प्रशंसा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले सवा 4 साल में डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी के कार्यों की प्रशंसा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.