कोरोना के दौर में मार्किट में पहुंचे 'टाइडमैन और समर क्वीन', मजदूरों की कमी ने बढ़ाई बागवानों की चिंता - मजदूरों की कमी से बागवान परेशान
🎬 Watch Now: Feature Video
सेब सीजन शुरू होते ही अर्ली वैरायटी के सेब प्रदेश में बिकना शुरू हो गए हैं जिनकी बागवानों को अच्छी कीमत मिल रही है. इसके साथ ही समर क्वीन और नाशपाती भी बिकना शुरू हो गए हैं, लेकिन बागवानों की चिंता अब मजदूरों की कमी की वजह से बढ़ गई है. हालांकि सरकार की तरफ से बागवानों को आश्वासन दिया गया है कि वक्त रहते मजदूरों का बंदोबस्त हो जाएगा.