हैदराबाद : सोशल मीडिया पर रोज कई वीडियो आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वीडियो में एक हाथी के ऊपर लोगों के साथ बाघ भी बैठा है. ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया में लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के ऊपर बैठाया गया है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बाघ नहीं बल्कि पालतू कुत्ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर दो लोग बैठे हुए हैं. इनमें से एक व्यक्ति भीड़ को नियंत्रित कर रहा, जबकि दूसरा अपनी वाहवाही के लिए कभी बाघ के कान को पकड़ रहा है तो कभी उसके कानों को ही जोर से मरोड़ दे रहा है. हालांकि इस दौरान बाघ कोई रिएक्शन नहीं दे रहा है, बल्कि शांत है.
इ बिहार है बाबू यहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देते हैं!
— गुरु (@guru_ji_ayodhya) December 24, 2024
ऐसे अदभुद नजारे बिहार में ही देखने को मिल सकते है!😂 pic.twitter.com/Y91mivfpwS
वीडियो बिहार से आ जाए और लोग उस पर कमेंट न करें, ऐसा कैसे हो सकता है. वीडियो भले ही पुराना बताया जा रहा है लेकिन लोगों का कहना है कि बिहार सबकुछ मुमकिन है. वीडियो को एक्स पर @guru_ji_ayodhya नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
एक यूजर ने लिखा है कि ई बिहार है बाबू यहां उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देते हैं! वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये लोग तो काफी ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ पक्का ये वन विभाग के लोग होंगे वरना ऐसा करने की हिम्मत किसी आम आदमी में नहीं है.’
ये भी पढ़ें- इस महिला की बहादुरी को सलाम ! पति को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गई