पिता ने पूर्व भारतीय कप्तान के नाम पर रखा बेटे का नाम कपिल देव, अब टी-20 में जड़ा दोहरा शतक - HIMACHAL KAPIL DEV
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 4:48 PM IST
मंडी: हिमाचल प्रदेश के एक बैटर ने एक फ्रैंडली टी-20 मुकाबले में डबल सेंचुरी जड़ दी. आईआईटी मंडी के कमांद कैंपस में आईआईटी मंडी और मंडी के बीच खेले गए मुकाबले में बल्ह घाटी के 27 साल के कपिल देव ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 14 छक्के जड़ते हुए कुल 206 रन बनाए. हालांकि ये फ्रैंडली मुकाबला था, लेकिन ये पूरे नियमों के तहत खेला गया था. कपिल देव हिमाचल के लिए अंडर-19, अंडर-23, अंडर-25 स्तर तक खेल चुके हैं. उनका सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना है.
ये भी पढ़ें: कौन है हिमाचल का कपिल देव ? जिसने T20 मैच में जड़ दी डबल सेंचुरी