हिमाचल में निशुल्क 125 यूनिट बिजली पर क्या बोले लोग, देखें वीडियो - E KYC OF ELECTRIC METERS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/640-480-23489000-thumbnail-16x9-smlupdate.jpg)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Feb 6, 2025, 8:47 PM IST
|Updated : Feb 6, 2025, 8:53 PM IST
शिमला: प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने 15 फरवरी तक 125 यूनिट निशुल्क बिजली पाने के लिए मीटरों की E-KYC करने की प्रदेश के लोगों से अपील की है. अब उपभोक्ताओं को केवल एक ही मीटर पर 125 यूनिट निशुल्क बिजली मिलेगी. इसको लेकर शिमला के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने का वादा किया था और अब 125 यूनिट निशुल्क बिजली जो पूर्व की जयराम सरकार ने लागू की थी उस पर भी कंडीशन लगा दी है. इससे साफ होता है कि सरकार जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी. इस तरह से मिल रही सुविधा को खत्म करना सही नहीं है. इससे हिमाचल के लोगों में खासी नाराजगी है जिसका असर हिमाचल प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. वहीं, कुछ लोगों ने सुखविंदर सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया. जिस घर में एक से अधिक मीटर हैं और लोग बिल देने में सामर्थ्य हैं तो उन्हें बिजली का बिल देना चाहिए. इससे प्रदेश की आर्थिक हालत सुधरेगी.