हमीरपुर के लोगों की आम बजट को लेकर उम्मीदें, जानें क्या बोले व्यापारी और आम लोग - UNION BUDGET 2025 26
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-01-2025/640-480-23446577-thumbnail-16x9-hmr.jpg)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jan 31, 2025, 9:32 PM IST
हमीरपुर:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को साल 2005-26 का आम बजट पेश करेंगी. इसको लेकर हमीरपुर के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. व्यापारी वर्ग ने बजट में जीएसटी सरलीकरण के अलावा ऑनलाइन मार्केटिंग पर पॉलिसी बनाने की मांग की है तो वहीं महिलाओं ने महंगाई पर लगाम लगाने की उम्मीद केंद्रीय बजट से जताई है. रोशन ज्वेलर के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया ज्वेलर्स की केंद्र सरकार से यही मांग है कि जीएसटी को 2 प्रतिशत से कम करके एक प्रतिशत किया जाए. एक्साइज ड्यूटी को भी कम किया जाए. हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन रोहित शर्मा ने बताया आजतक के बजट में वकीलों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है. आज के समय में युवा वकीलों की संख्या अधिक हो गई है ऐसे में उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पॉलिसी बनाई जाए. मोबाइल विक्रेता विजय वर्मा ने कहा केंद्र सरकार छोटे व्यापारियों के हक में पॉलिसी बनाए और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए अलग से पॉलिसी बनाई जाए जिसके कारण व्यापारियों को व्यापार में नुकसान ना हो. वहीं, शिक्षाविद व गृहणी वाटिका सूद ने बजट से उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के साथ-साथ मध्यम व निम्न वर्ग के परिवारों के लिए विशेष सहूलियत प्रदान करे. सरकार को गैस सिलेंडर के दाम को कम करना चाहिए ताकि महिलाओं को कुछ राहत मिल सके.