Union budget 2025: युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों की केंद्रीय बजट से उम्मीदें, जानें क्या बोले लोग - UNION BUDGET 2025
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-01-2025/640-480-23444528-thumbnail-16x9-shimla.jpg)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jan 31, 2025, 5:32 PM IST
शिमला: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मोदी 3.0 सरकार का आम बजट पेश करेंगी. हर बजट से समाज के विभिन्न वर्गों को कई तरह की उम्मीदें रहती हैं. इन्हीं उम्मीदों को समझने के लिए ईटीवी भारत ने लोगों से खास बातचीत की. सीनियर सिटीजन हमींन राजन ने कहा कि पेंशन पर टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए. ये रिटायर कर्मचारियों का हक है इसलिए पेंशन को टैक्स फ्री रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा वैसे भी जीएसटी के नाम पर लोगों से कई तरह के टैक्स वसूले जा रहे हैं. शमीम राजन का कहना है कि गृहणियों के लिए बजट में विशेष प्रावधान होना चाहिए. हाउस वाइफ को आर्थिक तौर पर दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए बजट में गृहणियों का ध्यान रखा जाना चाहिए. बागवान प्रीतम ठाकुर का कहना है कि सेब की पैदावार लेने के लिए जरूरी खाद और कीटनाशकों की कीमत अधिक हो गई है. ऐसे में महंगाई की बागवानी पर मार पड़ रही है. बागवानों के खर्चे बढ़ गए हैं, लेकिन उस हिसाब से आय नहीं बढ़ रही है जिससे बागवान परेशान हैं. वहीं, युवाओं का कहना है कि देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है इसलिए सरकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक नौकरियां निकाली जानी चाहिएं ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें. वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से रिटायर अधिकारी बरयांम सिंह बैंस का कहना है कि इनकम टैक्स के लिए निर्धारित टैक्स स्लैब में बदलाव होना चाहिए. इनकम टैक्स के लिए तय मिनिमम स्लैब 10 लाख रुपये होना चाहिए.