नई दिल्ली: भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने देश भर में कम से कम 20 स्कूल खोलने के लिए 2,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. यह पहल सामाजिक कामों के लिए अडाणी परिवार द्वारा की गई 10,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में उनके छोटे बेटे जीत अडाणी की दिवा शाह से शादी के दौरान की गई थी.
अडाणी फाउंडेशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने भारत भर में उच्च गुणवत्ता वाली स्कूली शिक्षा तक पहुंच में बदलाव लाने के लिए निजी K-12 शिक्षा में वैश्विक अग्रणी GEMS एजुकेशन के साथ हाथ मिलाया है. 2,000 करोड़ रुपये की शुरुआती प्रतिबद्धता के साथ यह पहल महानगरों के साथ-साथ टियर II से IV स्थानों में शीर्ष स्तरीय शिक्षा को सुलभ बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
यह सहयोग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में लखनऊ में पहले अडाणी जीईएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के साथ शुरू होगा. अगले तीन वर्षों में 20 ऐसे स्कूल शुरू किए जाएंगे, जो छात्रों को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त शिक्षा मानक प्रदान करेंगे और साथ ही भारतीय पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ समावेश करेंगे.
गौतम अडाणी का दान
स्कूलों के लिए आवंटित 2,000 करोड़ रुपये, अस्पतालों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये और कौशल विकास पहलों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की पिछली घोषणाओं के बाद है. ये प्रयास मुख्य रूप से भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों जैसे क्षेत्रों में किए जाते हैं.