ये हैं मोमोज के पापा, इसके आगे मोमो-चोमो सब हैं फेल - MOMO KE PAPA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/640-480-22815058-thumbnail-16x9-shimla-aspera.jpg)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Nov 2, 2024, 8:59 PM IST
मंडी: आजकल तेजी से स्ट्रीट फूड में मोमोज और अन्य जंक फूड को बड़े शौक से खाया जाता है. बाजारों में चाइनीज फूड के स्टॉल आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन दाल बाटी या लिट्टी चोखा जैसे कुछ पारंपरिक व्यंजन आज के जंक फूड और फास्ट फूड को मात दे रहे हैं. इसी तरह हिमाचल की एक पारंपरिक डिश भी है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छी मानी जाती है. खास बात ये है कि मंडी शहर में दो महिलाएं इस डिश को मोमो के पापा के नाम से बेच रही हैं. उनके पास इस डिश के शौकीन पहुंच रहे हैं
ये भी पढ़ें: 'मोमो के पापा' बेच रही ये दो बहनें, टेस्टी के साथ हेल्दी भी, देखकर ही जीभ लपलपाएगी