ETV Bharat / entertainment

WATCH: I'm Sorry... शिकायत दर्ज होने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बोले, 'मैं कॉमेडियन नहीं हूं..' - RANVEER ALLAHBADIA

समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर पूछे गए भद्दे सवाल पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगी है.

Ranveer Allahbadia apologises
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 10, 2025, 3:16 PM IST

हैदराबाद: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की लहर दौड़ गई है. दरअसल वे हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में देखा गया. जिसके एक क्लिप में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए पैरेंट्स को लेकर एक भद्दा सवाल पूछ लिया. जिसके बाद रणवीर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. वहीं कई लोग रणवीर के इस कमेंट पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसके बाद उनके और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी दर्ज हो गई. अब रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए माफी मांगी है.

रणवीर ने मांगी माफी

इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर पूछे गए अश्लील सवाल पर ट्रोल होने के बाद रणवीर ने आखिरकार सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, 'मैंने जो बोला वो बिल्कुल भी मजाक के लायक नहीं था, मैं कॉमेडियन नहीं हूं और मैं बिल्कुल भी उस पर सफाई नहीं देना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए भी वो बिल्कुल कूल नहीं है. मैंने चैनल से क्लिप हटाने के लिए कह दिया है. मैं बस आपसे मांफी मांगना चाहता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म को बेहतर इस्तेमाल करना चाहता हूं. मुझे माफ कर दीजिए'.

रणवीर और समय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

शो में पैरेंट्स के ऊपर किए गए वल्गर सवाल के चलते रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना मुसीबत में फंस गए हैं. जिसके चलते रणवीर, समय, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इन कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है पूरा मामला ?

कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट जब से शुरु हुआ है किसी ना किसी वजह से विवादों में फंसता रहता है. चाहे वह दीपिका के डिप्रेशन को लेकर मजाक पर बवाल को लेकर या कुछ और. लेकिन इस बार शो कानूनी पचड़े में फंस गया है. दरअसल लेटेस्ट एपिसोड के लिए शो में फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. जिसमें रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. रणवीर ने कंटेंस्टेंट से पैरेंट्स की प्राइवेट लाइफ को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा जिसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई क्योंकि रणवीर स्पिरिचुअलिटी और एजुकेशनल कंटेंट पर पॉडकास्ट करते हैं. रणवीर के इस तरह अश्लील कमेंट से फैंस को काफी शॉक लगा है साथ ही लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

मामले पर देवेंद्र फडणवीस का आया बयान

इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अश्लील बातें अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ भी कानून में कई नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, 'इस देश में सभी नागरिकों को अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने का अधिकार है लेकिन अगर कोई हद पार करता है या कोई अश्लील बात करता है जिससे किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे. तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए'.

यह भी पढ़ें:

  • रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स वाले सवाल पर बवाल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग - RANVEER ALLAHBADIA

हैदराबाद: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की लहर दौड़ गई है. दरअसल वे हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में देखा गया. जिसके एक क्लिप में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए पैरेंट्स को लेकर एक भद्दा सवाल पूछ लिया. जिसके बाद रणवीर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. वहीं कई लोग रणवीर के इस कमेंट पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसके बाद उनके और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी दर्ज हो गई. अब रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए माफी मांगी है.

रणवीर ने मांगी माफी

इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर पूछे गए अश्लील सवाल पर ट्रोल होने के बाद रणवीर ने आखिरकार सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, 'मैंने जो बोला वो बिल्कुल भी मजाक के लायक नहीं था, मैं कॉमेडियन नहीं हूं और मैं बिल्कुल भी उस पर सफाई नहीं देना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए भी वो बिल्कुल कूल नहीं है. मैंने चैनल से क्लिप हटाने के लिए कह दिया है. मैं बस आपसे मांफी मांगना चाहता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म को बेहतर इस्तेमाल करना चाहता हूं. मुझे माफ कर दीजिए'.

रणवीर और समय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

शो में पैरेंट्स के ऊपर किए गए वल्गर सवाल के चलते रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना मुसीबत में फंस गए हैं. जिसके चलते रणवीर, समय, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इन कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है पूरा मामला ?

कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट जब से शुरु हुआ है किसी ना किसी वजह से विवादों में फंसता रहता है. चाहे वह दीपिका के डिप्रेशन को लेकर मजाक पर बवाल को लेकर या कुछ और. लेकिन इस बार शो कानूनी पचड़े में फंस गया है. दरअसल लेटेस्ट एपिसोड के लिए शो में फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. जिसमें रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. रणवीर ने कंटेंस्टेंट से पैरेंट्स की प्राइवेट लाइफ को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा जिसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई क्योंकि रणवीर स्पिरिचुअलिटी और एजुकेशनल कंटेंट पर पॉडकास्ट करते हैं. रणवीर के इस तरह अश्लील कमेंट से फैंस को काफी शॉक लगा है साथ ही लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

मामले पर देवेंद्र फडणवीस का आया बयान

इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अश्लील बातें अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ भी कानून में कई नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, 'इस देश में सभी नागरिकों को अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने का अधिकार है लेकिन अगर कोई हद पार करता है या कोई अश्लील बात करता है जिससे किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे. तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए'.

यह भी पढ़ें:

  • रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स वाले सवाल पर बवाल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग - RANVEER ALLAHBADIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.