मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अंकों की गिरावट के साथ 77,311.80 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- मेटल, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, रियल्टी में 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए.
शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सभी अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर नए टैरिफ के साथ-साथ अतिरिक्त पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह सोमवार या मंगलवार तक टैरिफ का खुलासा करने की योजना बना रहे हैं, जिससे वैश्विक व्यापार गतिशीलता को अमेरिका के पक्ष में नया आकार देने के उनके प्रयासों को बल मिलेगा.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 309 अंकों की गिरावट के साथ 77,550.84 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23,473.40 पर खुला.