सोलापुर: महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुई भीषण सड़क हुआ है. खबर के मुताबिक, एक कंटेनर, बाइक और मिनी बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 15 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस कंटेनर से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
इस हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. खबर के मुताबिक, पुलिस ने मृतकों के शवों को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में कंटेनर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह सीधे मिनी बस से जाकर टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में दोपहिया वाहन सवार और बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, मिनी बस तुलजापुर, अक्कलकोट और फिर वापस दर्शन के लिए पंढरपुर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, पुणे-सोलापुर हाईवे के पास कोलेगांव चौक पर यह सड़क दुर्घटना हुई. घायलों को सोलापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना के बाद शिकायत के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: सड़क बना रहे मजदूरों पर पलटा बालू लदा डंपर, तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत